/financial-express-hindi/media/post_banners/PeVxQcu7cy2e6HS2RPCg.jpg)
टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (टीसीपीएल) अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब भाव पर ट्रेड हो रहा है. पिछले पांच महीने की बात करें तो इसके भाव में अब तक 32 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है.
टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के शेयर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर के आसपास ट्रेड हो रहे हैं. पिछले पांच महीनों की बात करें तो इसके भाव में अब तक 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है. कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स अगले चरण के ग्रोथ को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूशन में विस्तार करेगी.
ब्रोकरेज फर्म एडेलवेइस के मुताबिक अगले दो महीनों में चाय की कीमतों में करेक्शन देखने को मिल सकता है यानी कि इसके भाव गिर सकते हैं लेकिन यह दो साल पहले के भाव से अधिक ही रहने का अनुमान है. एडेलवेइस के मुताबिक नई लीडरशिप में कंपनी की गतिविधियों में तेजी आई है और इन सब प्वाइंट्स को ध्यान में रखते हुए मीडियम से लांग टर्म के लिए ब्रोकरेज फर्म ने इसे 880 रुपये के टारगेट को ध्यान में रखकर खरीदने की सलाह दी है.
कंपनी के एजीएम की खास बातें
- कंपनी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी और अधिग्रहण को लेकर एग्रेसिव रहेगी.
- कंपनी ने अपने एजीएम में यह स्पष्ट किया कि हेल्थ प्रॉडक्ट्स पर वह फोकस कर रही है और इसे जल्द ही लांच करने की तैयारी चल रही है. टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स कोरोना महामारी के बावजूद अपने उत्पादों की उपलब्धता में दिक्कत न आए, इसके लिए भरपूर कोशिश कर रही है और यह प्रयास किया जा रहा है कि कंपनी के प्रॉडक्ट्स हर जगह किसी भी समय मिल जाए.
- कंपनी अपने सभी कारोबार का मूल्यांकरन करेगी और जो उसके लिए बेहतर नहीं है या नॉन-कोर बिजनेस है, उससे बाहर निकलेगी.
पिछले वित्त वर्ष 2021 में स्टारबक्स के एग्रेसिवली खोले गए 39 स्टोर्स का विस्तार जारी रहेगा.
- टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स की योजना टाटा सुपर ऐप के जरिए ई-कॉमर्स सेक्टर में मजबूती दर्ज कराएगी. टाटा समूह ने ऑनलाइन रिटेलर बिगबास्केट में मेजॉरिटी स्टेक खरीद लिया है जो टाटा कंज्यूमर के लिए लीवरेज का काम करेगा.
- कंपनी की योजना सालाना 350-400 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का है.
कंपनी के ग्रोथ की संभावना पर बढ़ाया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एडेलवेइस के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के लिए बेहतर आधार बन रहा है. कंरनी के नमक व चाय के कारोबार से इसका रेवेन्यू जारी रहेगा और दाल व मसाले के नए कारोबार से इसके रेवेन्यू में और बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने अब प्रमुख क्षेत्रों में अधिक फोकस कर दिया है और नॉन-कोर मार्केट्स व बिजनेसेज से बाहर निकल कर अपने कारोबारी मॉडल को आसान कर दिया है जिससे कंपनी के लांग टर्म ग्रोथ के अनुमान हैं. इसके अलावा फूड एंड बेवरेज (F&B) बिजनेस के एकीकरण से आउटलेट्स का डायरेक्ट कवरेज 30 फीसदी बढ़ा है जबकि एफएंडबी सीएफए नेटवर्क के एकीकरण से कंपनी की लागत कम हुई है. इन्ही सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के लिए टारगेट प्राइस 770 से बढ़कर 880 रुपये कर दिया है.
(स्टोरी में दी गई सलाह संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म की है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इस निवेश सलाह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने सलाहकार की राय जरूर लें.)