/financial-express-hindi/media/post_banners/HouO6eztkVoRNMeImkDb.jpg)
टाटा ग्रुप शेयरों की चर्चा अक्सकर होती है. वहीं टाटा ग्रुप का म्यूरचुअल फंड कारोबार भी है. (File)
Tata Group Mutual Funds: टाटा ग्रुप की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं. टाटा ग्रुप शेयरों की चर्चा अक्सर होती है. वहीं टाटा ग्रुप का म्यूचुअल फंड कारोबार भी है. टाटा म्यूचुअल फंड देश के सबसे पुराने म्यूचुअल फंड हाउस में शामिल हैं. टाटा ग्रुप की कुछ स्कीम 20 साल या इससे भी ज्यादा समय से बाजार में मौजूद हैं. टाटा म्यूचुअल फंड के पास लार्जकैप हो या मिडकैप या ELSS, तकरीबन हर कटेगिरी में निवेश का विकल्प है. बीते 5 साल, 10 साल, 15 साल या 20 साल के रिटर्न चार्ट की बात करें तो टाटा ग्रुप के कई फंड रिटर्न देने के मामले में टॉप पर मौजूद हैं. इनमें 20 साल से निवेशकों को 21 फीसदी तक सालाना या करीब 4400 फीसदी का एकमुश्त रिटर्न मिला है. टाटा ग्रुप फंड ने 20 साल में निवेशकों को 45 गुना तक रिटर्न दिया है. हमने यहां 5 ऐसे फंड के बारे में जानकारी दी है.
UTI AMC में टाटा ग्रुप की राइवल कंपनी खरीदेगी हिस्सेदारी! 1000 रु तक जा सकता है शेयर
Tata Large & Mid Cap Fund
20 साल का रिटर्न: 21% CAGR
कुल रिटर्न: 4381%
1 लाख के निवेश की वैल्यू: 44.81 लाख
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 1.61 करोड़
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
कुल एसेट्स: 3102 करोड़ (31-Jul-2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.12% (30-Jun-2022)
Tata Midcap Growth
20 साल का रिटर्न: 20% CAGR
कुल रिटर्न: 3900%
1 लाख के निवेश की वैल्यू: 40 लाख
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
कुल एसेट्स: 1625 करोड़ (31-Jul-2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.34% (30-Jun-2022)
Tata Ethical Fund
20 साल का रिटर्न: 20% CAGR
कुल रिटर्न: 3600%
1 लाख के निवेश की वैल्यू: 37 लाख
10 हजार SIP की वैल्यू: 1.58 करोड़ रुपये
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150
कुल एसेट्स: 1321 करोड़ (31-Jul-2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.29% (30-Jun-2022)
Tata Large Cap Fund
20 साल का रिटर्न: 19.55% CAGR
कुल रिटर्न: 3457%
1 लाख के निवेश की वैल्यू: 35.57 लाख
10 हजार SIP की वैल्यू: 1.37 करोड़ रुपये
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150
कुल एसेट्स: 1258 करोड़ (31-Jul-2022)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.49% (30-Jun-2022)
Tata Hybrid Equity Fund
20 साल का रिटर्न: 18% CAGR
कुल रिटर्न: 2498%
1 लाख के निवेश की वैल्यू: 25.98 लाख
10 हजार SIP की वैल्यू: 1.28 करोड़ रुपये
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150
कुल एसेट्स: 3190 करोड़ (31-Jul-2022) एक्सपेंस रेश्यो: 2% (30-Jun-2022)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us