/financial-express-hindi/media/post_banners/Ixwi2roupvfHW1NYXkxi.jpg)
Tata Mutual Funds: टाटा ग्रुप की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिनमें लगातार एनुअली डबल डिजिट में रिटर्न मिल रहा है.
Tata Group Mutual Funds: बाजार में निवेश की बात आए तो टाटा ग्रुप की चर्चा जरूर होती है. टाटा ग्रुप की कई कंपनियां जहां शेयर बाजार में लिस्ट हैं, वहीं यह ग्रुप म्यूचुअल फंड कारोबार करने वाले सबसे पुराने में भी शामिल है. टाटा ग्रुप की म्यूचूअल फंड आर्म की कुछ स्कीम तो 20 से 25 साल तक पुरानी हैं. यह म्यूचुअल फंड भी तकरीबन हर कटेगिरी में निवेश का विकल्प देता है. चाहे वह लार्जकैप हो या मिडकैप, स्कमालकैप या मल्टीकैप या ELSS. टाटा ग्रुप शेयरों की चर्चा भले हीर बहुत ज्यादा होती है, लेकिन रिटर्न देने के मामले में ग्रुप की म्यूचुअल फंड स्कीम भी टॉप पर हैं.
बीते 1 साल, 3 साल, 5 साल या 10 साल के रिटर्न चार्ट की बात करें तो टाटा ग्रुप के कई फंड रिटर्न देने के मामले में अव्वल साबित हुए हैं. इनमें बीते 10 साल में लगातार 17 से 21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. यानी अगर 21 फीसदी सालाना की दर से टॉप रिटर्न वाली स्कीम में किसी ने 10 साल पहले 1 लाख लगाया होगा तो उसका पैसा बढ़कर 6.72 लाख हो गया. इस लिहाज से उसे 6.7 गुना रिटर्न मिला. हमने यहां 5 ऐसे फंड के बारे में जानकारी दी है, जिन्होंने एसआईपी और एकमुश्त निवेश पर 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं. इसमें एकमुश्त निवेश और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP करने वाले इस दौरान दौलतमंद बन गए.
Tata मिडकैप ग्रोथ फंड
10 साल का रिटर्न: 21% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
कुल एसेट्स: 2026 करोड़ (31-मई-2023)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.97% (31-मई-2023)
1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 6.72 लाख रुपये
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 37.74 लाख रुपये
Tata इक्विटी PE फंड
10 साल का रिटर्न: 19.41% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
कुल एसेट्स: 5540 करोड़ (31-मई-2023)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.89% (31-मई-2023)
1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 5.89 लाख रुपये
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 34.22 लाख रुपये
Tata इंडिया टैक्स सेविंग्स फंड
10 साल का रिटर्न: 18.13% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश: 500 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
कुल एसेट्स: 3253 करोड़ (31-मई-2023)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.77% (31-मई-2023)
1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 5.29 लाख रुपये
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 33.07 लाख रुपये
Tata लार्ज एंड मिडकैप फंड
10 साल का रिटर्न: 17.49% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
कुल एसेट्स: 4348 करोड़ (31-मई-2023)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.88% (31-मई-2023)
1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 5.01 लाख रुपये
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 33.30 लाख रुपये
Tata इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
10 साल का रिटर्न: 17.04% सालाना
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
कुल एसेट्स: 1077 करोड़ (31-मई-2023)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.48% (31-मई-2023)
1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 4.83 लाख रुपये
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू: 34.22 लाख रुपये
(source: value research)