scorecardresearch

Stock Tips: Tata Motors को TPG का दम; अभी काफी आगे जाएगा ये शेयर, जानिए क्या होगा अगला टारगेट प्राइस

TPG और ADQ टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक-व्हीकल सेगमेंट में 7500 करोड़ रुपये लगाएंगीं. टाटा मोटर्स अब तक इस बिजनेस में1500 करोड़ रुपये लगा चुकी है.

TPG और ADQ टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक-व्हीकल सेगमेंट में 7500 करोड़ रुपये लगाएंगीं. टाटा मोटर्स अब तक इस बिजनेस में1500 करोड़ रुपये लगा चुकी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Stock Tips: Tata Motors को TPG का दम; अभी काफी आगे जाएगा ये शेयर, जानिए क्या होगा अगला टारगेट प्राइस

टाटा मोटर्स के E-Vehicle वेंचर में दिग्गज इक्विटी फर्म TPG की ओर से लगभग 7500 करोड़ रुपये के निवेश की खबरों के बाद कंपनी के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. हालांकि शुक्रवार को यह 2 फीसदी घट कर 496.60 रुपये पर पहुंच गया था. दरअसल टाटा मोटर्स (TTML) ने अपनी क्षमताएं काफी बढ़ाई हैं लेकिन इसकी वैल्यूएशन अभी स्लो-लेन में है. लिहाजा इसमें काफी बड़ा ऑप्शन वैल्यू है. कंपनी का पैसेंजर व्हीकल बिजनेस इस संभावानाओं को जाहिर किया है. Edelweiss के मुताबिक बाजार की निगाहें फिलहाल जगुआर लैंड रोवर्स के प्रदर्शन पर लगी हैं, लिहाजा 539 के टारगेट प्राइस के साथ इसे 'BUY'की रेटिंग दी जा रही है. पहले टारगेट प्राइस 397 रुपये था.

टाटा मोटर्स को ई-व्हीकल मार्केट का फायदा मिलेगा

TPG और ADQ टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक-व्हीकल सेगमेंट में 7500 करोड़ रुपये लगाएंगीं. टाटा मोटर्स अब तक इस बिजनेस में1500 करोड़ रुपये लगा चुकी है. इसके अलावा यह अगले दो साल तक इलेक्ट्रिक-व्हीकल लॉन्च करने में 15000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. टाटा पावर के साथ मिल कर यह देश में इलेक्ट्रिक-व्हीकल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी खड़ी करेगी. मौजूदा स्थितियों को देखते हुए टाटा मोटर्स के ई-व्हीकल बिजनेस 2022-23 में ब्रेकइवन पर पहुंच सकता है. अगले पांच साल में मार्केट में ई-व्हीकल की हिस्सेदारी दस फीसदी हो सकती है और कंपनी का इसमें मार्केट शेयर 20 फीसदी तक बढ़ सकता है.

Advertisment

Jhunjhunwala Portfolio: Tata Group के इन दो स्टॉक्स से झुनझुनवाला को बड़ा मुनाफा, महज चार दिनों में 1331 करोड़ की कमाई, जानिए आपके लिए क्या है मौका?

TPG की डील से टाटा ई-व्हीकल बिजनेस को मजबूती

भारत में टाटा मोटर्स और विदेशी मार्केट में जेएलआर की डिमांड काफी बढ़ सकती है. TPG की डील की वजह से इसके इलेक्ट्रिक-व्हीकल बिजनेस को और मजबूती मिलेगी. लिहाजा इसका टारगेट प्राइस 397 रुपये से बढ़ा क र 539 रुपये कर दिया गया है. इसे BUY की रेटिंग दी गई है. पिछले एक सप्ताह के दौरान इस शेयर में 20 फीसदी से भी अधिक तेजी देखी गई है. आगे इसमें और तेजी दिख सकती है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Tata Motors Shares Electric Vehicles