scorecardresearch

Tata MF ने लॉन्च किया निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड, 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं निवेश, चेक डिटेल

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज 4 अक्टूबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 17 अक्टूबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है.

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज 4 अक्टूबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 17 अक्टूबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund launched

टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.

New Fund Offer: टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स पर निवेश वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज 4 अक्टूबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 17 अक्टूबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है. इसके लिए मिनिमम सब्सक्रिप्शन अमाउंट 5,000 रुपये प्रति आवेदन है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा. मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट स्विच-इन के लिए भी लागू है.

Tracxn Technologies IPO का प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर तय, 10 अक्टूबर को खुलेगा इश्यू

यह NFO क्यों है खास?

Advertisment

टाटा MF ने एक बयान में कहा कि टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड का मकसद खर्चों से पहले रिटर्न प्रदान करना है. टाटा एसेट मैनेजमेंट के फंड मैनेजर शैलेश जैन ने कहा कि मोमेंटम स्ट्रैटेजी एक तय अवधि में स्टॉक के पिछले प्राइस परफॉर्मेंस को ध्यान में रखती है. उन्होंने आगे कहा, "हमारा मानना है कि किसी स्टॉक की कीमत से बेहतर प्रदर्शन स्टॉक के आस-पास बहुत कुछ हासिल कर लेता है, इसलिए एक बार एक ट्रेंड अच्छी तरह से स्थापित हो जाने के बाद, इसके जारी रहने की संभावना हो सकती है. इंडेक्स फंड के माध्यम से हमारी कॉस्ट-एफिशिएंट ऑफरिंग लंबी अवधि के इक्विटी निवेशकों के लिए एक अवसर बनाती है."

ZEEL-Sony Merger: CCI ने सोनी पिक्चर्स के साथ ज़ी एंटरटेनमेंट के विलय को दी मंजूरी, मीडिया कारोबार का विस्तार करने में मिलेगी मदद

एग्जिट लोड और जोखिम

टाटा एमएफ ने कहा कि आवंटन की तारीख से 90 दिनों पर या उससे पहले रिडीम करने पर एग्जिट लोड लागू NAV का 0.25% है. शैलेश जैन टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड के फंड मैनेजर हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं है. यह ऑप्शन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है. हालांकि, इस फंड में निवेश किया गया मूलधन बहुत अधिक जोखिम में होगा.
टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड के तहत निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स द्वारा कवर की गई सिक्योरिटीज में 95% -100% एलोकेशन, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 5% एलोकेशन के साथ निवेश किया जाएगा. और निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स (TRI) के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.

New Fund Offer Nfo Mutual Fund Mutual Fund Investment