/financial-express-hindi/media/post_banners/DlxkHApRiTk2M4toukST.jpg)
हर कोई चाहता है कि उसे उसके निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले.
Senior Citizens Tax-Saving FDs: हर कोई चाहता है कि उसे उसके निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो वे अक्सर ऐसी जगहों पर निवेश करना पसंद करते हैं, जहां वे टैक्स बचा सकें और इसके साथ ही ज्यादा रिटर्न भी प्राप्त कर सकें. वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक ऐसा विकल्प है जहां जोखिम तो कम होता ही है, इसके साथ ही, इसमें अलग-अलग टेन्योर चुनने की फ्लेक्सिबिलिटी भी होती है. पहले इसकी ब्याज दरें कम रही हैं, लेकिन हाल ही में कई बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
LIC IPO Update: सरकार ने जमा कराए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर, SEBI से मंजूरी के बाद भी क्यों उठाया ये कदम
टैक्स सेविंग एफडी क्यों है बेहतर विकल्प
सीनियर सिटीजन्स के लिए टैक्स सेविंग एफडी एक बेहतर विकल्प है. यह सीनियर सिटीजन्स को इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80 सी के तहत निवेश में टैक्स बचाने की अनुमति देती है. आप इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये की कर छूट का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इन डिपॉजिट्स में 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है और प्रीमेच्योर विद्ड्रॉल व FD के बदले लोन की अनुमति नहीं है. टैक्स सेविंग FD कैपिटल सेफ्टी का वादा करती है. उतार-चढ़ाव से भरे बाजार में अचानक होने वाले नुकसान से बचने के लिए वरिष्ठ नागरिक टैक्स सेविंग एफडी में अपना पैसा लगाना पसंद करते हैं. एफडी के ज़रिए वरिष्ठ नागरिकों को रेगुलर इनकम जनरेट करने में मदद मिलती है.
वरिष्ठ नागरिक टैक्स सेविंग FD पर 0.50% अधिक ब्याज़ दर अर्जित कर सकते हैं. लगभग सभी बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को अधिक ब्याज देते हैं. कई टैक्स सेविंग FD स्कीम्स ज्वाइंट अकाउंट का विकल्प देती हैं लेकिन सिर्फ प्राइमरी अकाउंट होल्डर को ही टैक्स में छूट मिल सकती है.
इन बैंकों में मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न
सीनियर सिटीजन्स को निवेश से पहले कुछ अहम चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. सबसे पहले आपको अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए, ताकि आप वहां निवेश कर सकें जहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिल रहा हो. यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं और टैक्स सेविंग FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हमने कुछ प्रमुख बैंकों की वर्तमान ब्याज दरों की जानकारी दी है. हालांकि कहीं भी निवेश करने से पहले आपको उससे जुड़े सभी नियम-शर्तों को ठीक से पढ़ लेना चाहिए.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/d3D6Uwynm08YZpF1p1ds.jpg)
(डिस्क्लेमर- यह आकंड़े 15 मार्च, 2022 को संबंधित बैंकों की वेबसाइट्स से लिए गए हैं. जिन बैंकों के आंकड़े उनकी वेबसाइट्स पर आसानी से उपलब्ध नहीं है, उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है. ये आंकड़े लोन, क्रेडिट कार्ड वगैरह के ऑनलाइन मार्केटप्लेस BankBazaar.com द्वारा संकलित किए गए हैं.)
(Article: Sanjeev Sinha)