scorecardresearch

टैक्स सेविंग के लिए करनी है FD, इन बैंकों में मिल रहा है 7 से 9% तक ब्याज

सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए टैक्स सेविंग विकल्पों में निवेश करने की समयावधि को और आगे बढ़ा दिया है.

सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए टैक्स सेविंग विकल्पों में निवेश करने की समयावधि को और आगे बढ़ा दिया है.

author-image
Ritika Singh
New Update
Recurring deposit, guaranteed return, opening RD account, depositors, interest rate, Systematic Deposit Plan

The Single Maturity Scheme allows the depositors to receive maturity benefits of the plan on a single day.

tax saver fixed deposit, you can get upto 9 pc interest on 5 year tax saver FD, suryoday small finance bank, au small finance bank, utkarsh small finance bank,  5 साल के लॉक इन पीरियड वाली FD में निवेश पर आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

Tax Saver Fixed Deposit: सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए टैक्स छूट पाने के लिए विभिन्न टैक्स सेविंग विकल्पों में निवेश करने की समयावधि को और आगे बढ़ा दिया है. अब टैक्स बचाने के लिए 31 जुलाई 2020 तक निवेश किया जा सकता है. टैक्स सेविंग के लिए FD (Fixed Deposit) एक बेहद पॉपुलर निवेश विकल्प है. 5 साल के लॉक इन पीरियड वाली FD में निवेश पर आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है.

Advertisment

टैक्स सेवर FD पर अच्छे रिटर्न की बात करें तो देश के कुछ बैंक इस पर 7 से 9 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. इन बैंकों में ट्रेडिशनल बैंकों से लेकर स्मॉल फाइनेंस बैंक तक शामिल हैं. आइए जानते हैं कि कौन से बैंक टैक्स सेवर FD पर सबसे अधिक फायदा दे रहे हैं...

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 साल की टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर 9 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 9.25 फीसदी है. इस बैंक की टैक्स सेवर FD में एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की टैक्स सेवर FD में एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. ब्याज दर आम ग्राहकों के लिए 8.35 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 8.85 फीसदी है.

DCB बैंक

DCB बैंक की टैक्स सेवर FD में एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.35 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.85 फीसदी सालाना है.

SIP की तरह इस बैंक/डाकघर की योजना में करें निवेश, रोज 150 रु की बचत से मिलेगा 7.3 लाख

IDFC फर्स्ट बैंक

इस बैंक में टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर 7.25 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.75 फीसदी है.

RBL बैंक

RBL बैंक में 5 साल की टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर 7.15 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.65 फीसदी सालाना है. इस बैंक की टैक्स सेवर FD में एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.

यस बैंक

यस बैंक में 5 साल की टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर 7 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.50 फीसदी सालाना है.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की 5 साल की टैक्स सेवर FD पर ब्याज दर आम ग्राहकों के लिए 7 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी है. FD में एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. अगर FD का ब्याज मंथली हासिल करना है तो दर आम लोगों के लिए 6.96 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.45 फीसदी सालाना रहेगी.