scorecardresearch

Tax Saving FD: बैंक एफडी पर बढ़ा ब्‍याज, हाई रिटर्न के साथ टैक्‍स छूट का भी लाभ, 5 साल की रिस्‍क फ्री स्‍कीम में लगाएं पैसा

Tax saver FD: टैक्‍स सेवर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर आपको इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.

Tax saver FD: टैक्‍स सेवर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर आपको इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Tax Saving FD: बैंक एफडी पर बढ़ा ब्‍याज, हाई रिटर्न के साथ टैक्‍स छूट का भी लाभ, 5 साल की रिस्‍क फ्री स्‍कीम में लगाएं पैसा

Tax Saving: निवेश के कई विकल्प हैं जो सेविंग्‍स पर टैक्‍स बचाने का भी लाभ देते हैं.

Best FD Rates: क्‍या आप बाजार में निवेश करते समय सिर्फ रिटर्न के बारे में सोचते हैं. टैक्‍स सेविंग जैसे दूसरे पहलुओं पर ध्यान नहीं देते. अगर हां तो यह निवेश की सही स्‍ट्रैटेजी नहीं है. बहुत से लोग यह ध्‍यान नहीं देते कि निवेश के जरिए वह किस तरह से टैक्‍स छूट का भी लाभ ले सकते हैं. ऐसे में इनकम टैक्‍स सीजन आते ही वह परेशान हो जाते हैं. दूसरा टैक्‍स सेविंग वाले विकल्‍प नहीं चुनते तो इससे आपको मिलने वाले रिटर्न पर असर हो सकता है.

बाजार में निवेश के कई विकल्प हैं जो सेविंग्‍स पर टैक्‍स बचाने का भी लाभ देते हैं. आप इनमें पैसे लगातार टैक्‍स छूट का लाभ ले सकते हैं. इन्हीं में 5 साल की टैक्‍स सेवर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) स्कीम भी है, जिसकी सुविधा सरकारी बैंक और निजी बैंक देते हैं. टैक्स सेवर FD में 5 साल का लॉक इन होता है. यानी आप इसमें 5 साल यानी मैच्‍योरिटी के पहले पैसे नहीं निकाल सकते.

Advertisment

PM Kisan: रजिस्‍ट्रेशन है लेकिन नहीं मिली 13वीं किस्‍त, फटाफट सुधारें गलती, खाते में आ जाएंगे रुके पैसे

सेक्‍शन 80C के तहत टैक्स छूट

अगर हर साल कटने वाले टैक्‍स से परेशान हैं तो टैक्‍स सेवर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) का विकल्प चुनें. यह ऐसी स्कीम है जिसमें आपको इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है. 5 साल के लॉन इन पीरियड वाले FD में हर वित्त वर्ष 1,50,000 रुपये तक निवेश की राशि पर टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. इस स्‍कीम पर रिस्‍क नहीं के बराबर है.

2 करोड़ रुपये तक की FD पर लेटेस्‍ट ब्याज

SBI: 7.10%
Post Office TD: 6.7%
HDFC Bank: 7.00%
ICICI Bank: 7.00%
Bank of Baroda: 6.10%
Axis Bank: 7.00%
IndusInd Bank: 6.75%
PNB: 6.50%
Canara Bank: 6.50%
Kotak Bank: 6.20%
Yes Bank: 7.00%
RBL Bank: 6.55%
IDFC Bank: 7.00%
Indian Overseas Bank: 6.50%
(source: bank websites, www.bankbazaar.com)

नोट: सीनियर सिटीजन को एफडी पर नॉर्मल से 50 बेसिस प्‍वॉइंट ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है.

Govt Scheme: रिस्क फ्री और टैक्‍स फ्री के साथ हाई रिटर्न, सरकारी स्‍कीम SSY में निवेश हो जाएगा 3 गुना

FD पर टैक्‍सेशन

FD से मिलने वाला ब्याज अगर 40 हजार रुपये से अधिक है तो यह टैक्सेबल है. इस पर TDS कटता है. वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह सीमा 50 हजार रुपये है.

टैक्स बचाने वाली 5 साल की FD की खासियत

-इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ
-तय ब्याज पर रिटर्न, रिस्क बहुत कम
-5 साल का लॉक इन पीरियड
-1000 रुपये से 1.50 लाख रुपये निवेश
-ज्‍वॉइंट डिपॉजिट के केस में सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ सिर्फ फर्स्ट अकाउंट होल्‍डर्स को मिलेगा.
-FD का प्रीमैच्योर विड्रॉल या एफडी को तोड़ने और ऑटो-रिन्यूअल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Fixed Deposits Fd Fixed Deposit Interest Rates Tax Saving