scorecardresearch

झुनझुनवाला-दमानी जैसे गुरु से सीखें निवेश के मंत्र, कोरोना संकट में कैसा होना चाहिए पोर्टफोलियो

Teachers Day Special/How to Make Portfolio: कहते हें कि अगर शेयर बाजार की सही जानकारी हो तो आपके लिए बाजार से रिटर्न कमाना आसान हो जाता है.

Teachers Day Special/How to Make Portfolio: कहते हें कि अगर शेयर बाजार की सही जानकारी हो तो आपके लिए बाजार से रिटर्न कमाना आसान हो जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
investment tips, how to make portfolio in corona crisis, rakesh jhunjhunwala, RK Damani, ashish kacholia, dolly khanna, best stock tips, how to invest in stock market, largecap stocks or midcap stocks

Investment Tips: शेयर बाजार की सही जानकारी हो तो आपके लिए बाजार से रिटर्न कमाना आसान हो जाता है.

investment tips, how to make portfolio in corona crisis, rakesh jhunjhunwala, RK Damani, ashish kacholia, dolly khanna, best stock tips, how to invest in stock market, largecap stocks or midcap stocks Investment Tips: शेयर बाजार की सही जानकारी हो तो आपके लिए बाजार से रिटर्न कमाना आसान हो जाता है.

Teachers Day Special/How to Make Portfolio: आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है. जीवन में शिक्षा का काफी महत्व होता है, क्योंकि यही हमें चुनौतियों से सामना करना सिखाती है. शेयर बाजार में पैसा लगाना और उससे मुनाफा कमाना भी एक चुनौती है. कहते हें कि अगर शेयर बाजार की सही जानकारी हो तो आपके लिए बाजार से रिटर्न कमाना आसान हो जाता है. इसके लिए बहुत से लोग एक्सपर्ट या एडवाइजर की सलाह लेते हैं. ये भी एक तरह से गुरू की ही तरह होते हैं, जो बाजार के बारे में सही जानकारी देते हैं.

Advertisment

राकेश झुनझुनवाला, आरके दमानी, आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज बाजार के एक्सपर्ट माने जाते हैं. बहुत से लोगों के लिए ये निवेश गुरू की तरह हैं, जो इनका अनुसरण करते हैं. उनकी नजर हमेशा इस बात पर रहती है कि ये दिग्गज किन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं, या किन शेयरों में घटा रहे हैं. कोरोना संकट में जब बहुत से निवेशक कनफ्यूज हैं कि पैसा कहां लगाया जाए, ऐसे में इन दिग्गजों का पोर्टफोलियो आपकी मुश्किल आसान कर सकती है. देखते हैं कि कोरोना संकट में इन दिग्गजों के पोर्टफोलियो में कौन से शेयर जुड़ रहे हैं.

SBI होम लोन धारकों के लिए अच्छी खबर, अब जल्दी मिलेगा ब्याज दर में कटौती का फायदा

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो

नए शेयर

डिशमैन कार्बोजेन: राकेश झुनझुनवाला एंड फैमिली ने हाल ही में डिशमैन कार्बोजेन में 3.18 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 50,00,000 शेयर खरीदे हैं, जिनकी वैल्यू 92.7 करोड़ है.

आटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड: राकेश झुनझुनवाला ने जून तिमाही में आटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में नया निवेश किया है. उन्होंने कंपनी के 1,751,233 शेयर खरीदे हैं, जिनकी वैल्यू 6.4 करोड़ है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 6.48 फीसदी है.

इंडियन होटल्स: झुनझुनवाला ने इंडियन होटल्स के 12,500,000 शेयर खरीदे हैं, जिनकी वैल्यू 127.3 करोड़ है. कंपनी में उनकी होल्डिंग 1.05 फीसदी है.

हिस्सेदारी बढ़ाई

NCC लिमिटेड: राकेश झुनझुनवाला एंड फैमिली ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 1.23 फीसदी बढ़ाई है. उनके पास NCC लिमिटेड के कुल 69,833,266 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 236.4 करोड़ रुपये है.

रैलीज इंडिया: कंपनी में हिस्सेदारी 0.38 फीसदी बढ़ाकर 10.31 फीसदी कर दी है.

जुबिलेंट लाइफ साइंस: कंपनी में होल्डिंग करीब 0.70 फीसदी बढ़ाई है.

फेडरल बैंक: झुनझुनवाला ने बैंक में हिस्सेदारी 0.10 फीसदी बढ़ाई है. Firstsource सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी 0.82 फीसदी बढ़ाई है.

यहां घटाए शेयर

एग्रो टेक फूड: झुनझुनवाला ने एग्रोटेक फूड में अपनी हिस्सेदारी 0.61 फीसदी घटाकर 5.14 फीसदी कर दी है. उनके पास 88.8 करोड़ के 1,253,259 शेयर हैं. Cr

राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियो

नए शेयर

मंगलम ऑर्गेनिक्स: कंपनी के 186,187 शेयर खरीदे हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.17 फीसदी हो गई है. कुल शेयरों की वैल्यू 9.9 करोड़ रुपये है.

बीएफ यूटिलिटीज: कंपनी के 491,000 शेयर खरीदे हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.30 फीसदी हो गई है. शेयरों की वैल्यू 12.7 करोड़ है.

एस्ट्रा माइक्रोवेव: कंपनी के 896,387 शेयर खरीदे हैं और उनकी हिस्सेदारी 1.03 फीसदी है. शेयरों की कुल वैल्यू 10.9 करोड़ रुपये है.

हिस्सेदारी बढ़ाई

इंडिया सीमेंट: दामनी ने जून तिमाही में इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाकर 12.14 फीसदी की है. उनके पास कंपनी के 37,597,880 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 427.5 करोड़ है.

आशीष कचोलिया का पोर्टफोलियो

नए निवेश

HLE ग्लासकोट: आशीष कचोलिया ने HLE ग्लासकोट में नया निवेश किया है. उन्होंने कंपनी के 133,106 शेयर खरीदे हैं, जिससे उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.03 फीसदी हो गई है. उनके पास 20.4 करोड़ के वैल्यू के शेयर हैं.

अपोलो ट्राईकोट ट्यूब: कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.98 फीसदी कर दी है. उनके पास कंपनी के 602,863 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 33.6 करोड़ रुपये है.

यहां घटाए शेयर

DFM फूड्स: कचोलिया ने कंपनी में 0.85 फीसदी हिस्सेदारी घटाकर 2 फीसदी कर दी है.

KPIT टेक्नोलॉजी: कंपनी में कचोलियो ने अपनी हिस्सेदारी 0.58 फीसदी घटाकर 1.07 फीसदी कर दी है.

डॉली खन्ना

डॉली खन्ना ने नोसिल और रेन इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी को कुछ कम किया है. नोसिल में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 0.22 फीसदी कम की है. अब उनके पास 31.8 करोड़ के 2491125 शेयर हैं. वहीं, रेन इंडस्ट्रीज में उन्होंने 0.08 फीसदी हिस्सेदारी कम की है. अब उनके पास 53 करोड़ के 4,676,878 शेयर मौजूद हैं.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी ऑनलाइन किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने स्तर पर पड़ताल करें या अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य परामर्श करें.)

Stock Market Nse Bse