/financial-express-hindi/media/post_banners/irxnF0BeEvULe1BMzXVx.jpg)
इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले आप इन दोनों के फायदे और नुकसान जान लें.
कोरोना महामारी के समय में जिंदगी की अनियमितता और भविष्य में परिवार की सुरक्षा के लिये इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी हो गया है. बाजार में इंश्योरेंस के लिये कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. इसलिये अपने लिये सही इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले उनके बारे में जान लेना जरूरी है. अगर हम टर्म इंश्योरेंस और ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस की बात करें तो दोनों ही प्लान्स के कुछ फायदे और नुकसान है. इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले आप इन दोनों के फायदे और नुकसान जान लें.
डेथ बेनेफिट
टर्म इंश्योरेंस और ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस में सबसे बड़ा अंतर डेथ बेनेफिट का है. एक टर्म इंश्योरेंस व्यक्ति को टर्म पीरियड के दौरान मौत हो जाने पर ही बेनेफिट देता है. जबकि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में व्यक्ति को डेथ और मेच्योरिटी बेनेफिट दोनों मिलते हैं. टर्म इंश्योरेंस प्लान में मिलने वाली डेथ बेनेफिट की राशि लाइफ इंश्योरेंस में मिलने वाले मेच्योरिटी बेनेफिट से ज्यादा होती है.
अधिकतर लोग लाइफ इंश्योरेंस में निवेश दोनों बेनेफिट लेने के लिये करते हैं लेकिन कम से कम एक टर्म इंश्योरेंस लिया जा सकता है क्योंकि इसमें कम प्रीमियम देकर ज्यादा बेनेफिट लिया जा सकता है.
कवरेज और बचत
टर्म इंश्योरेंस में व्यक्ति की मौत की स्थिति में उसके परिवार को बेनेफिट मिलता है. हालांकि, टर्म इंश्योरेंस में लाइफ इंश्योरेंस की तरह मेच्योरिटी रिटर्न नहीं मिलता है.
अगर व्यक्ति ज्यादा प्रीमियम नहीं भरना चाहता और केवल डेथ रिस्क को कवर करना चाहता है, तो वह टर्म इंश्योरेंस ले सकता है. अगर व्यक्ति लाइफ कवर के साथ इनवेस्टमेंट कॉर्पस बनाना चाहता है, तो ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस में निवेश कर सकता है.
पॉलिसी को बीच में बंद करना
एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को सरेंडर करना लाइफ इंश्योरेंस के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान है. टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर व्यक्ति प्रीमियम भरना बंद कर दे, तो उसके बेनेफिट मिलने बंद हो जाएंगे और पॉलिसी भी खत्म हो जाएगी. हालांकि, लाइफ इंश्योरेंस में मेच्योरिटी बेनेफिट तभी मिलता है, जब व्यक्ति पॉलिसी का पूरा टेन्योर पूरा करता है.
लाइफ इंश्योरेंस में अगर व्यक्ति टर्म के बीच में पॉलिसी को खत्म कर देता है, तो उसे केवल प्रीमियम की राशि वापस मिलती है और वह भी कुछ कटौती के साथ दी जाती है. अधिकतर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू भी किया जा सकता है.
प्रीमियम
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में अगर व्यक्ति ज्यादा कवरेज चाहता है, उसे ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में कम रिटर्न मिलता है. इसकी तुलना में टर्म इंश्योरेंस ज्यादा किफायती होते हैं, और कम कीमत पर ज्यादा कवरेज देते हैं. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी उन लोगों के लिये फायदेमंद है, जिनके पास कमाई का स्थिर माध्यम नहीं है.
(Source: Policybazaar)