scorecardresearch

Cheapest Home Loan: सस्ते में अपने घर का सपना होगा सच, 7% से भी कम दरों पर मिल रहा इन बैंकों से लोन

Cheapest Home Loan Rates: बैंकों ने अपने होम लोन रेट को घटाया है.

Cheapest Home Loan Rates: बैंकों ने अपने होम लोन रेट को घटाया है.

author-image
FE Online
New Update
these banks are offering cheapest home loan with interest rates lower than 7 percent

बैंकों ने अपने होम लोन रेट को घटाकर कई दशकों के निचले स्तर पर कर दिया है.

Cheapest Home Loan Rates: भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के असर से अभी भी जूझ रही है. इसका नतीजा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रखा है, जिससे कर्ज देने और अर्थव्यवस्था में सुधार को बढ़वा मिले. इससे बैंकों ने अपने होम लोन रेट को घटाया है. रियल एस्टेट सेक्टर ने भी कीमतों में सुधार किया है कि जिससे महामारी द्वारा बड़े झटकों को झेल चुकी इस अर्थव्यवस्था में इनवेंटरी निकल सके. इस सभी से मौजूदा हाउसिंग मार्केट खरीदारों को आकर्षित कर रहा है.

इसलिए, अगर आपके पास जरूरी मार्जिन राशि, स्थिर आय औप पर्याप्त बचत है, और आप कम ब्याज दरों और कम प्रॉपर्टी की कीमतों का फायदा लेकर घर खरीद सकते हैं.

क्रेडिट स्कोर का रखें ध्यान

Advertisment

दूसरी चीज, जिसे लोगों ने देखना चाहिए, जो उनका क्रेडिट स्कोर है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है. उन्हें समझना चाहिए कि ये बैंकों द्वारा पेश किए गए रेपो रेट से लिंक्ड होम लोन में क्रेडिट रिस्क मार्जिन भी शामिल होता है. बैंक बाजार के मुताबिक, इसका मतलब है कि सबसे कम ब्याज दरें आम तौर पर उन योग्य आवेदकों के लिए होंगी, जिनका क्रेडिट स्कोर शानदार है. (750-800 से ज्यादा)

बेहतरीन और खराब क्रेडिट स्कोर के बीच रेट का अंतर 100 बेसिस प्वॉइट्स के करीब हो सकता है. ऐसे में, अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो कम से कम संभवित रेट पाने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है.

बेस्ट होम लोन की लिस्ट

अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह 15 बैंकों की सूची है, जो वर्तमान में सालाना 7 फीसदी से कम शुरुआती दर पर फ्लोटिंग रेट होम लोन दे रहे हैं. यह ध्यान दें कि आपके लिए उपयुक्त ब्याज दर आपके द्वारा चुनी गई प्रॉपर्टी के साइज और लोकेशन के आधार पर तय होगी. बैंक बाजार के मुताबिक, इसके साथ आपकी उम्र, आय, लिंग, क्रेडिट स्कोर, लोन की राशि, कर्जदाता बैंकों द्वारा तय किए गए नियमों और शर्तों में शामिल है.

these banks are offering cheapest home loan with interest rates lower than 7 percent

(नोट: डेटा बैंकों की वेबसाइट से 15 जनवरी 2021 की तारीख को लिया गया है. डेटा बैंक बाजार डॉट कॉम ने इकट्ठा किया है.)

(स्टोरी: संजीव सिन्हा)

Home Loan