/financial-express-hindi/media/post_banners/ufGSsIzVQRNDo3O0qPNB.jpg)
आम तौर पर म्यूलचुअल फंड को लंबी अवधि के लिए निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. (File)
Short Term Maturity Investment: आम तौर पर म्यूचुअल फंड को लंबी अवधि के लिए निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. फाइनेंशियल एडवाइजर भी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का लक्ष्य बनाकर निवेश करने की सलाह देते हैं. हालांकि अभी हालात कुछ बदले हुए हैं. यूएस फेडरेशन के अलावा डोमेस्टिक लेवल पर आरबीआई भी महंगाई कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. इस रेट हाइक साइकिल के अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में एक्सपर्ट डेट निवेशकों को शॉर्ट या अल्ट्रा लो ड्यूरेशन फंड में निवेश की सलाह दे रहे है. उनका कहना है कि ब्याज दरें हाई रहने की वजह से लॉन्ग टर्म वाले बॉन्ड में रिस्क दिख रहा है. ऐसे में बाजार स्टेबल होने तक निवेशकों को शॉर्ट मैच्योरिटी वाले फंड में ही पैसा लगाना चाहिए.
बाजार में डेट फंड की एक कैटेगरी शॉर्ट ड्यूरेशन फंड या लो ड्यूरेशन फंड है. इनकी मैच्योरिटी अमूमन 1 साल की होती है. ये फंड शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देते हैं. बेहतर शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड वे फंड हैं जो निवेशकों को कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न दे रहे हैं; अगर रिटर्न चार्ट उठाकर देखें तो ऐसे कई फंड हैं, जिनमें 1 साल के दौरान डबल डिजिट या हाई सिंगल डिजिट में रिटर्न मिला है. इन फंड ने 1 साल में 18 फीसदी तक रिटर्न दिए हें, जो किसी भी शॉर्ट मैच्योरिटी वाले स्माल सेविंग्स की तुलना में करीब 4 गुना तक ज्यादा है.
Bank of India Short Term Income Fund
बैंक आफ इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम फंड ने 1 साल में 18 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 46 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 जुलाई 2022 तक 0;87 फीसदी था. 6 महीने में फंड ने 16 फीसदी रिटर्न दिया है.
Franklin India Short Term Income Plan
फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान ने 1 साल में 12 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 500 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 578 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 मार्च 2022 तक 0.04 फीसदी था.
IDBI Short Term Bond
IDBI शॉर्ट टर्म बॉन्ड ने 1 साल में 11.50 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 500 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 30 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 जुलाई 2022 तक 0.28 फीसदी था.
Sundaram Short Duration Fund
सुंदरम शॉर्ट ड्यूरेशन फंड ने 1 साल में 10.58 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 250 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 210 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2022 तक 0.28 फीसदी था.
UTI Short Term Income
UTI शॉर्ट टर्म इनकम फंड ने 1 साल में 8.28 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 500 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 2315 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2022 तक 0.34 फीसदी था.
(एक्सपर्ट से बात चीत पर आधारित)