/financial-express-hindi/media/post_banners/yIxfKtrzMJlXnOgf3Fk3.jpg)
आइए 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों के सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों के बारे में जानते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9J9FyEKpiaa2Xvzv4lNU.jpg)
बचत खाता खुलवाते समय शायद ही कोई व्यक्ति ब्याज दरों के बारे में सोचता हो. ज्यादातर सेंविंग्स अकाउंट खुलवाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है – पैसे जमा करना. लेकिन सोचिए कि आप बैंक में पैसे भी जमा करें और आपके सेविंग्स अकाउंट पर FD जितना ब्याज मिले. बड़े बैंकों के मुकाबले देश के स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. आइए 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों के सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों के बारे में जानते हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 6.25 फीसदी
- 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पर सालाना 7.25 फीसदी
- 10 लाख रुपये से ज्यादा पर सालाना 7 फीसदी
(ये रेट 15 नवंबर 2019 से 31 मई 2020 तक लागू हैं.)
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 1 लाख रुपये से कम जमा पर सालाना 4.5 फीसदी
- 1 लाख से ज्यादा लेकिन 50 लाख रुपये से कम राशि पर सालाना 5.5 फीसदी
- 50 लाख रुपये से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की जमा पर सालाना 7.00 फीसदी
- 5 करोड़ रुपये से ज्यादा लेकिन 10 करोड़ रुपये से कम की राशि पर सालाना 6.5 फीसदी
(ये रेट 15 अप्रैल 2020 से लागू हैं.)
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 4.5 फीसदी
- 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पर सालाना 5.5 फीसदी
- 10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 7 फीसदी
- 5 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि होने पर सालाना 7.5 फीसदी
(ये रेट 10 अप्रैल 2020 से लागू हैं.)
फिक्स्ड इनकम वाली स्कीम में क्या है होता क्रेडिट रिस्क, यहां किसे लगाना चाहिए पैसा
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 5 फीसदी
- 10 लाख रुपये और उससे ज्यादा राशि पर सालाना 6 फीसदी
(ये रेट 1 मई 2020 से लागू हैं.)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 5 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 4 फीसदी
- 5 लाख से 50 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 5.50 फीसदी
- 50 लाख से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 6.75 फीसदी
- 5 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि पर सालाना 7 फीसदी
(ये रेट 26 सितंबर 2018 से लागू हैं.)
नोट : ये सभी रेट इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की वेबसाइट से लिए गए हैं.