/financial-express-hindi/media/post_banners/ZuM4J9ZC3jhei8VQfwur.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल दो शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) के पोर्टफोलियो में दो ऐसे शेयर हैं, जिन्हें जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 2022 के टॉप पिक्स में शामिल किया है. एक शेयर है टाटा मोटर्स ( Tata Motors) और दूसरा टाटा ग्रुप का ही टाइटन (Titan). दोनों शेयरों को मोतीलाल ओसवाल ने लार्जकैप आइडिया कैटेगरी में शामिल किया है. बैंकिंग (Banking Stocks) और ऑटो शेयरों ने अब तक मार्केट में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं किया है लेकिन मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स का मानना है कि 2022 में ये छिपे हुए रुस्तम साबित हो सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक्स में शामिल हैं ये शेयर
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि 2022 में निफ्टी 12 से 15 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. इकोनॉमी में रिकवरी की जो स्थिति दिख रही है उससे यह संभव होता दिख रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने 2022 के लिए जिन लार्ज कैप शेयरों को चुना हैं उनमें टीसीएस (TCS),आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारती एयरटेल, एलएंडटी ( L&T) , गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, डिवीस लैब्स (Divi's Labs) , रिलायंस इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) शामिल हैं.
Stock Tips : मेटल सेक्टर के इस शेयर में दिख रहा है दम, खरीदें, होल्ड करें या मुनाफावसूली कर निकल जाएं
टाटा मोटर्स ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
2021 में टाटा मोटर्स के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक इस शेयर ने 158 फीसदी रिटर्न दिया है. जब कि अब तक यह 162 फीसदी बढ़ चुका है. हाल में कंपंनी ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ( Tata Passenger Electric Mobility Limited) शुरू की है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाएगी. राकेश झुनझुनवाला के पास सितंबर 2021 तक टाटा मोटर्स के 3,67,50,000 शेयर थी. इस हिसाब से उनकी कंपनी में 1.11 फीसदी हिस्सेदारी बैठती थी. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक टाइटन के शेयर 1560 से बढ़ कर 2,420 रुपये पर पहुंच गए हैं यानी अब तक इसने 53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us