scorecardresearch

Stock Tips : शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के दौर में इन दो शेयरों में हो सकता है मुनाफा, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या है वजह?

इस सप्ताह Cummins के शेयरों ने मजबूती दिखाई है. निफ्टी इस सप्ताह 9.94 फीसदी चढ़ा लेकिन Cummins के शेयरों ने 4.76 फीसदी की बढ़त दर्ज की . इस शेयर में टेक्निकल इंडेकटर्स मजबूती के संकेत दे रहे हैं

इस सप्ताह Cummins के शेयरों ने मजबूती दिखाई है. निफ्टी इस सप्ताह 9.94 फीसदी चढ़ा लेकिन Cummins के शेयरों ने 4.76 फीसदी की बढ़त दर्ज की . इस शेयर में टेक्निकल इंडेकटर्स मजबूती के संकेत दे रहे हैं

author-image
FE Online
New Update
Stock Tips : शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के दौर में इन दो शेयरों में हो सकता है मुनाफा, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या है वजह?

इन दो शेयरों में हो सकता है मुनाफे का मौका, जानें क्या है एक्सपर्ट्स राय

पिछले कुछ सप्ताह से निफ्टी लगातार करेक्शन मोड में जा रहा है. हाल में इसने 17613 का सपोर्ट तोड़ दिया. इससे साफ हो गया कि इसमें गिरावट वास्तविक है. पिछले एक-दो सेशन में भले ही इसमें उछाल आया हो लेकिन यह लोअर बॉटम से लोअर टॉप के बीच झूल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि इस स्थिति में किन शेयरों में निवेश किया जाए. फिलहाल दो शेयर ऐसे हैं, जिनमें निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

Cummins

टारगेट प्राइस - 1020 रुपये

स्टॉप लॉस -870 रुपये

मौजूदा कीमत - 920 रुपये

इस सप्ताह Cummins के शेयरों ने मजबूती दिखाई है. निफ्टी इस सप्ताह 9.94 फीसदी चढ़ा लेकिन Cummins के शेयरों ने 4.76 फीसदी की बढ़त दर्ज की . इस शेयर में टेक्निकल इंडेकटर्स मजबूती के संकेत दे रहे हैं. यह शेयर 20 दिनों के एसएमए से ऊपर है. 14 दिनों के आरएसआई जैसे डेली मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI ने भी वापसी की है.इस वक्त इंटरमीडिएट टेक्निकल सेट-अप पॉजिटिव है और हमारा मानना है कि इस शेयर में उछाल की काफी संभावना है. आने वाले सप्ताहों में इसे 912 से 920 रुपये के बीच खरीद सकते हैं.

Advertisment

Tata Motors

टारगेट प्राइस - 530 रुपये

स्टॉप लॉस- 455 रुपये

मौजूदा कीमत- 480 रुपये

टाटा मोटर्स में इंटरमीडिएट अपट्रेंड दिख रहा है. पिछले कुछ महीनों से यह हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता दिख रहा है. हाल में इस शेयर ने नीचे गिरने के बाद 50 दिनों के एसएमए का सपोर्ट हासिल कर लिया है और उसके बाद वापसी की है. इस सप्ताह इसमें अच्छी वॉलयूम दिखी है.इस शेयर में टेक्निकल इंडेकटर्स मजबूती के संकेत दे रहे हैं.14 दिनों के आरएसआई जैसे डेली मोमेंटम इंडिकेटर्स RSI ने भी वापसी की है.

इस शेयर में अभी बढ़त बने रहने की संभावना है. आने वाले सप्ताहों में के दौरान इसे आप 475-480 के बीच खरीद सकते हैं. इस वक्त इसकी कीमत 480 रुपये है. स्टॉप लॉस 455 रुपये है और टारगेट 530 रुपये.

(Article: Subash Gangadharan)

(सुभाष गंगाधरन एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं. इस लेख में उनके अपने विचार हैं. निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से मशविरा कर लें)

Nse Nifty Bse Sensex Tata Motors Shares