scorecardresearch

PNB FD Interest Rate: एफडी पर 7.85% ब्याज दे रहा ये बैंक, 600 दिनों के डिपॉजिट पर स्पेशल ऑफर, चेक करें डिटेल

PNB द्वारा 600 दिन की FD में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर जनरल कैटगरी के कस्टमर्स को 7%, सीनियर सीटिजन को 7.50% और सुपर सीनियर सीटिजन को 7.85% का ब्याज दे रहा है.

PNB द्वारा 600 दिन की FD में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर जनरल कैटगरी के कस्टमर्स को 7%, सीनियर सीटिजन को 7.50% और सुपर सीनियर सीटिजन को 7.85% का ब्याज दे रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PNB, FD, Interest Rate, 7.85%, special offer, 600 days, deposit,

600 दिन की FD Scheme के तहत पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 7 प्रतिशत से लेकर 7.85 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है.

PNB FD Interest Rate: देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा देते हुए एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. PNB की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बैंक 600 दिन की एफडी पर 7.85% तक का ब्याज दे रहा है. बैंक के इस ऑफर के तहत कस्टमर्स 600 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न्स हासिल कर सकते हैं.

FD पर 7% से 7.85% तक ब्याज

600 दिन की FD Scheme के तहत पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 7 प्रतिशत से लेकर 7.85 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी इसकी जानकारी दी. पीएनबी 600 दिनों की एफडी पर अलग-अलग कैटगरी में ब्याज दे रहा है. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 600 दिन की FD में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर जनरल कैटगरी के कस्टमर्स को 7 प्रतिशत, सीनियर सीटिजन (60 से 79 साल की उम्र) को 7.50 प्रतिशत और सुपर सीनियर सीटिजन (80 साल से ज्यादा) को 7.85 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. यह ऑफर सिर्फ उन निवेशकों को मिलेगा जो इस प्लान के तहत प्रीमियम का एक मुश्त भुगतान करेंगे. 

Advertisment

 M&M का मुनाफा 44% बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पहुंचा, 75% बढ़ी वाहनों की बिक्री

सबसे ज्यादा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक में 600 दिनों की अवधि वाले एफडी पर मिलने वाला यह ब्याज दूसरी किसी भी अवधि की FD पर मिलने वाले ब्याज से के मुकाबले ज्यादा है. 601 दिनों से लेकर 2 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर जनरल पब्लिक को 6.30 प्रतिशत, सीनियर सीटिजन को 6.80 पर्सेंट और सुपर सीनियर सीटिजन को 7.05 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर विजिट कर सकते हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को होगी वोटिंग, सीएम जयराम ठाकुर समेत 412 उम्मीदवार मैदान में

बंधन बैंक ने भी लॉन्च की है 600 दिन की एफडी स्कीम

इससे पहले बंधन बैंक ने एफडी की एक नई स्कीम को लॉन्च की थी. इस स्कीम के तहत 600 दिन की एफडी पर निवेशक को 8 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. लिमिटेड समय के लिए लॉन्च की गई इस स्कीम में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर सामान्य निवेशक को 7.5%, जबकि सीनियर सिटीजन को 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

Punjab National Bank Fixed Deposit Interest Rates Fixed Deposits Fd Pnb