/financial-express-hindi/media/post_banners/FGVESGNb06SgCuy08K0F.jpg)
IDFC बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट पर आपको 7 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.
IDFC Digital Saving Bank Account: बचत खाता खुलवाते समय शायद ही कोई व्यक्ति ब्याज दरों के बारे में सोचता हो. ज्यादातर सेंविंग्स अकाउंट खुलवाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है – पैसे जमा करना. लेकिन सोचिए कि आप बैंक में पैसे भी जमा करें और आपके सेविंग्स अकाउंट पर FD से ज्यादा ब्याज मिले. बड़े बैंकों के मुकाबले IDFC बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट पर आपको 7 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा. इसके साथ कई दूसरे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं. इस सेविंग्स अकाउंट को सिग्नेचर कार्ड और क्लासिक कार्ड के साथ खोला जा सकता है.
सेविंग्स अकाउंट सिग्नेचर कार्ड के साथ- बेनेफिट्स
सेविंग्स अकाउंट को सिग्नेचर कार्ड के साथ खोलने पर मिनिमम 25 हजार रुपये का बैलेंस रखना होगा. इसमें अकाउंट खोलने पर आपको 250 रुपये का वाउचर मिलेगा. इसमें पहली बार ऑनलाइन या ऑफलाइन डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने पर 250 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. न्यूनतम ट्रांजैक्शन राशि 1,000 रुपये होनी चाहिए. पहले बिल का भुगतान करने पर 250 रुपये का वाउचर मिलेगा. लाभार्थी को जोड़कर न्यूनतम 2,000 रुपये का फंड ट्रांसफर करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
न्यूनतम 25 हजार रुपये की एफडी या 5,000 रुपये की आरडी बुक करने पर 250 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. न्यूनतम 1 हजार रुपये की पहली UPI भुगतान पर 250 रुपये का वाउचर मिल सकता है. डेबिट कार्ड से 20 हजार रुपये या ज्यादा खर्च करने पर 1000 रुपये का वाउचर मिल रहा है.
सिग्नेचर कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट पर एटीएम विद्ड्रॉल फ्री, अनलिमिटेड है. 25 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिल रहा है. कार्ड खोने पर 4 लाख रुपये की लायबिलिटी है. 50 लाख का एयर एक्सीडेंट कवर भी मिलेगा. BookMyShow पर 250 रुपये प्रति महीने का कैशबैक भी उपलब्ध है. घरेलू एटीएम पर रोजाना कैश विद्ड्रॉल लिमिट 2 लाख है. वहीं, खरीदारी पर डेली लिमिट 4 लाख रुपये है.
1 अक्टूबर से नया नियम, देश से बाहर भेजा 7 लाख रु से ज्यादा तो लगेगा TCS
सेविंग्स अकाउंट क्लासिक कार्ड के साथ- बेनेफिट्स
सेविंग्स अकाउंट को क्लासिक कार्ड के साथ खोलने पर मिनिमम 10 हजार रुपये का बैलेंस रखना होगा. इसमें अकाउंट खोलने पर आपको 250 रुपये का वाउचर मिलेगा. पहले बिल का भुगतान करने पर 250 रुपये का वाउचर मिलेगा. लाभार्थी को जोड़कर न्यूनतम 2,000 रुपये का फंड ट्रांसफर करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. न्यूनतम 25 हजार रुपये की एफडी या 5,000 रुपये की आरडी बुक करने पर 250 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. न्यूनतम 1 हजार रुपये की पहली UPI भुगतान पर 250 रुपये का वाउचर मिल सकता है.
इसके अलावा इससमें प्रति महीना 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. 2 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिल रहा है. कार्ड खोने पर 50,000 रुपये की लायबिलिटी है. घरेलू एटीएम पर रोजाना कैश विद्ड्रॉल लिमिट 1 लाख रुपये है.