scorecardresearch

Fixed Deposit पर इस बैंक में मिल रहा 7.5% रिटर्न, सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा 75 bps ज्यादा ब्याज

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Fixed Deposit

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक अपने तीन टेन्योर - 75 सप्ताह, 75 महीने और 990 दिनों वाले FD पर 7.5% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. नई दरें 9 अगस्त 2022 से लागू हो गई हैं. बता दें कि सीनियर सिटीजन्स को इन सभी टेन्योर में 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. उज्जीवन SFB मासिक, त्रैमासिक और मैच्योरिटी पर ब्याज भुगतान विकल्पों की अनुमति देगा. ये ब्याज दरें टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी लागू होती हैं. हालांकि, इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है.

Go Digit General Insurance IPO: विराट-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ, SEBI के पास जमा किए कागजात

Advertisment

2 करोड़ से कम वाले FD (डोमेस्टिक और NRO) पर पुरानी और संशोधित ब्याज दरों की तुलना

publive-image

ऊपर टेबल में देखा जा सकता है कि 75 सप्ताह के लिए 7.5% पर 1,00,000 रुपये का निवेश करने वाला शख्स मैच्योरिटी पर 1,11,282 रुपये तक का रिटर्न कमा सकता है. इसी तरह, सीनियर सिटीजन्स 75 सप्ताह के लिए 8.25% पर 1,00,000 रुपये के निवेश पर मैच्योरिटी पर 1,12,466/- रुपये तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Atal Pension Yojana New Rule: अटल पेंशन योजना के नए नियमों का क्या होगा असर? कौन नहीं ले पाएगा इस स्कीम का फायदा?

प्लेटिना FD की ब्याज दरों में भी इजाफा

इसी तरह, बैंक ने भी प्लेटिना फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.7% प्रति वर्ष कर दिया है. इसमें 990 दिनों के टेन्योर वाले रेगुलर डिपॉजिट पर 20 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई है. ग्राहक इस प्लान के तहत कम से कम 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. प्लेटिना एफडी नॉन-कॉलेबल है, यानी इस योजना में आंशिक और समय से पहले निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Fixed Deposits Investments