scorecardresearch

क्रेडिट कार्ड के साथ 3 लाख तक का इंश्योरेंस फ्री, फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को दे रहा ये खास ऑफर

फेडरल बैंक ने कहा कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड एक एक्सक्लूसिव कवर है. इसमें क्रेडिट लिमिट के बराबर, क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1 साल की अवधि के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. 

फेडरल बैंक ने कहा कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड एक एक्सक्लूसिव कवर है. इसमें क्रेडिट लिमिट के बराबर, क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1 साल की अवधि के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. 

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
credit-card

फेडरल बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक खास पेशकश की है.

Federal Bank Credit Card Offers Free Life Insurance: फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी सौगात दी है. अब बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक ग्रुप क्रेडिट शील्ड (Group Credit Shield) की सुविधा मिलेगी. इस शील्ड के तहत यूजर्स को क्रेडिट लिमिट के बराबर अधिकतम 3 लाख रुपये तक की लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलेगी. फेडरल बैंक ने ‘Ageas फेडरल लाइफ इंश्योरेंस’ के साथ साझेदारी कर अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए इस स्कीम की पेशकश की है. फेडरल बैंक ने एक बयान में कहा है कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड एक एक्सक्लूसिव कवर है. इसमें क्रेडिट लिमिट के बराबर, यूजर्स को 1 साल के टर्म के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा.

ऑनलाइन लिया जा सकेगा ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान

बैंक ने कहा है कि इसके लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स या मेडिकल एग्जामिनेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. बैंक ने इस प्लान को लेकर कहा है कि ये उन ग्राहकों, खासकर युवाओं के लिए है जो सहजता और सहूलियत की इच्छा रखते हैं, साथ ही अपनी सेफ्टी और सिक्योरिटी भी जरूरी समझते हैं. फेडरल बैंक ने बताया कि ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान को ऑनलाइन माध्यम से कुछ क्लिक्स के साथ 3 मिनट के भीतर लिया जा सकता है. मौजूदा समय में फेडरल बैंक 3 तरह के क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर रहा है. उन क्रेडिट कार्ड के नाम सेलेस्टा (Celesta), इंपेरिओ (Imperio) और सिगनेट (Signet) है. ये तीनों क्रेडिट कार्ड क्रमशः वीजा (Visa), मास्टरकार्ड (Mastercard) और रूपे (Rupay) नेटवर्क के एसोसिएशन से जारी किए जाते हैं.

Advertisment

Apple MacBook Pro: ऐपल मैकबुक प्रो का नया वर्जन अगले साल होगा लॉन्च, M2 चिप समेत होंगी ये खूबियां

दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर कर्ज चुकाने में होगी सहूलियत

Ageas फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एंड हेड कार्तिक रमन ने इस प्लान का एलान करते हुए कहा कि फेडरल बैंक की साझेदारी से क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान की शुरूआत करके हमें खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि ये शील्ड क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक लाइफ इंश्योरेंस का कवर मुहैया कराएगी. ग्रुप क्रेडिट शील्ड यूजर्स के खर्च को सिक्योर बनाएगा और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में उनके परिजनों को कर्ज का बोझ कम करने में मदद करेगा. फेडरल बैंक की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शालिनी वरियर (Shalini Warrier) ग्रुप क्रेडिट शील्ड प्लान को फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड के दायरे को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्लान के लिए पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया अपनाए जाने के कारण निश्चित रूप से ग्राहकों की सुविधा होगी. इस बंडल प्लान की पेशकश करते हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि इस छोटे से प्रयास से देश में इंश्योरेंस पॉलिसी मेंबरशिप को और बढ़ाया मिलेगी.

Ageas Federal Life Federal Bank