scorecardresearch

Jhunjhunwala Multibagger Stock: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर ने दिया 150% मुनाफा, अभी और कितनी है कमाई की गुंजाइश?

रियल ए्स्टेट कंपनी अनंत राज के शेयरों की मौजूदा कीमत 69 रुपये पर पहुंच गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर अभी भी मीडियम और लॉन्ग टर्म में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.

रियल ए्स्टेट कंपनी अनंत राज के शेयरों की मौजूदा कीमत 69 रुपये पर पहुंच गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर अभी भी मीडियम और लॉन्ग टर्म में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jhunjhunwala Multibagger Stock: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर ने दिया 150% मुनाफा, अभी और कितनी है कमाई की गुंजाइश?

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल मल्टीबैगर शेेयरों पर बनी हुई है निवेशकों की नजर

Jhunjhunwala Portfolio : बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) के पोर्टफोलियो में कई मल्टीबैगर शेयर हैं. इनमें से एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stocks) ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रियल एस्टेट कंपनी Anant Raj के शेयर ने इस साल अब तक 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत में यह शेयर 27 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था लेकिन इसकी मौजूदा कीमत 69 रुपये पर पहुंच गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर अभी भी मीडियम और लॉन्ग टर्म में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.

नियर टर्म में 100 रुपये तक जा सकता है यह शेयर

शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स ने फिलहाल 10 साल का ब्रेकआउट दिया है. इसलिए इस वक्त मजबूत फंडामेंटल वाले रियल्टी शेयरों में आने वाले दिनों में काफी बढ़ोतरी दिख सकती है. हाल में FPI और FII निवेशकों ने Anant Raj के शेयरों में काफी खरीदारी की है . कोविड-19 से आर्थिक गतिविधियों की गिरावट के दौर में भी पिछली तीन तिमाहियों के दौरान अनंत राज (Anant Raj) के फाइनेंशियल रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि अनंत राज के शेयर 80 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहे हैं लेकिन अगर इसे पार करने में कामयाब रहे तो नियर टर्म में 100 रुपये पर पहुंच सकते हैं. लॉन्ग टर्म में यह 155 रुपये तक भी पहुंच सकता है.

Advertisment

Stock Tips: TCS समेत इन तीन शेयरों में निवेश पर शानदार मुनाफे का गोल्डेन चांस, निफ्टी के लिए 17500 का लेवल अहम

शॉर्ट टर्म निवेशक 80 रुपये पर कर सकते हैं प्रॉफिट बुकिंग

च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर 65 से 67 रुपये तक कंसोलिडेट होता दिख रहा है. अगर यह 80 रुपये के क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट देता है तो आगे 100 रुपये तक जा सकता है. शॉर्ट टर्म निवेशक इस समय इसमें निवेश कर 80 रुपये पर प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म में भी अच्छा हो सकता है. इसे लॉन्ग टर्म के लिए भी होल्ड किया जा सकता है.

Real Estate 2 Realty Market Rakesh Jhunjhunwala