scorecardresearch

एक ही दिन में 20% क्यों उछला राकेश झुनझुवाला के पोर्टफोलियो का ये शेयर? जानिए क्या है इस जबरदस्त तेज़ी की वजह

बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने आयन एक्सचेंज के शेयर पहली बार 2007 की दिसंबर तिमाही में खरीदे थे. उस साल के आखिर तक उनके पास कंपनी की 2.53 फीसदी हिस्सेदारी थी.

बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने आयन एक्सचेंज के शेयर पहली बार 2007 की दिसंबर तिमाही में खरीदे थे. उस साल के आखिर तक उनके पास कंपनी की 2.53 फीसदी हिस्सेदारी थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
एक ही दिन में 20% क्यों उछला राकेश झुनझुवाला के पोर्टफोलियो का ये शेयर? जानिए क्या है इस जबरदस्त तेज़ी की वजह

आयन एक्सचेंज का मुनाफा पिछले एक साल में 100 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है.

Rakesh Jhunjhunwala Holdings : आयन एक्सचेंज के शेयरों ने बुधवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट छू लिया. कंपनी ने चौथी तिमाही में 149.64 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया.  इस शेयर में दिसंबर 2020 तक लगातार छह तिमाहियों में राकेश झुनझुनवाला की पांच फीसदी हिस्सेदारी थी. अब उन्होंने इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. इस साल की शुरुआत से इसने 124 फीसदी की उछाल दर्ज की है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 41 फीसदी की रैली रही.

इस साल झुनझुनवाला ने बेचे थे आयन एक्सचेंज के शेयर

इस साल जनवरी में राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में डेढ़ लाख शेयर 1205.19 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए थे. उनकी फर्म ने बाद में और 3.87 लाख शेयर 1205.42 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे थे. उन्होंने आयन एक्सचेंज के शेयर पहली बार 2007 की दिसंबर तिमाही में खरीदे थे. उस साल के आखिर तक उनके पास कंपनी की 2.53 फीसदी हिस्सेदारी थी. बुधवार को इसके शेयर 8.77 फीसदी की भारी बढ़त के साथ खुले और 1845 रुपये पर पहुंच गए. इसके बाद दिन में यह शेयर बढ़ कर 2036 रुपये पर पहुंच गया. इस शेयर का यह अब तक का सर्वोच्च स्तर है. इसके पहले इसने 1696.85 रुपये का स्तर छुआ था.

Advertisment

47 एनालिस्ट्स ने SBI को दी Buy की रेटिंग, 1 साल में सेंसेक्स गेन की तुलना में मिल सकता है दोगुना रिटर्न

पिछले एक साल में 190 फीसदी की बढ़त

आयन एक्सचेंज का शेयर पांच, बीस, पचास, सौ और दो सौ दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 190 फीसदी उछाल दर्ज की है. मार्च, 2021 में खत्म हुई तिमाही में आयन एक्सचेंज ने 70.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. दिसंबर 2020 में खत्म हुई तिमाही में इसका मुनाफा 28.10 करोड़ रुपये रहा . पूरे साल के दौरान के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 70.15 करोड़ रुपये था. जबकि 31 मार्च 2020 को खत्म हुए पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का मुनाफा 28.10 करोड़ रुपये था.

Nse Nifty Bse Sensex Net Profit Rakesh Jhunjhunwala