/financial-express-hindi/media/post_banners/9aLZyVNFRT9Ne7gZMTs3.jpg)
राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh JhunJhunwala) के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजर बनी रहती है. उन्होंने किस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई या घटाई, यह चर्चा का विषय रहता है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसा ही एक शेयर है Fortis Healthcare. यह उनके पोर्टफोलियो में काफी समय से है.
एक महीने में 20 फीसदी उछल सकता है ये शेयर
विश्लेषकों का कहना है कि Fortis Healthcare के शेयरों की चाल चार्ट पर पॉजीटिव लग रही है और इसमें 300 से 302 प्रति शेयर के ऊपर ब्रेकआउट बनता दिख रहा है. कई मार्केट एक्सपर्ट्स का माना है कि एक महीने में यह शेयर इस लेवल से 20 फीसदी तक की उछाल हासिल कर सकता है. पिछले एक सप्ताह में फोर्टिस हेल्थकेयर ( Fortis Healthcare) का शेयर 11 फीसदी बढ़ा है. इसकी वजह इसमें कुछ प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है, लेकिन इस शेयर में 260 रुपये का लेवल मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम करता दिख रहा है. इसलिए इससे नीचे का कोई भी लेवल इसमें खरीदारी के बिल्कुल मुफीद है.
फोर्टिस हेल्थकेयर में दिख सकती है फ्रेश रैली
विश्लेषकों के मुताबिक इस शेयर में फ्रेश रैली दिख सकती है. फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर फिलहाल 280 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.इसने इस साल अगस्त में 304 रुपये का हाई बनाया था. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल, अच्छी कमाई , शुद्ध लाभ में इजाफे और लाइबिलिटी कम होने और कमाई बढ़ने से यह शेयर आकर्षक बन गया है.
आने वाले वक्त में इस शेयर में वोलेटिलिटी दिख सकती है लेकिन इसमें 250 से 260 रुपये के बीच मजबूत सपोर्ट दिखेगा. राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 4.31 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सेदारी घटा कर 4.23 फीसदी कर दी थी.30 जून को उनके पास इस कंपनी के 3.25 करोड़ शेयर थे.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)