/financial-express-hindi/media/post_banners/sNxp8q9osnmM3EnvjAug.jpg)
राकेश झुनझुुनवाला के अगले दांव पर मार्केट की नजर
राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल Prozone Intu Properties के शेयर पिछले कुछ समय में 30 फीसदी तक गिर गए थे लेकिन अब फिर इसमें तेज बढ़त दर्ज की जा रही है. पिछले एक महीने में यह स्मॉल कैप शेयर 7.5 फीसदी चढ़ चुका है और स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है अभी यह अब वापसी की राह पर है.
निफ्टी रियल्टी में दस साल का ब्रेकआउट से शेयर चढ़ने के आसार
शेयर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने दस साल का ब्रेकआउट दिया है और उम्मीद है कि अगले तीन महीने में यह तेजी से ऊपर चढ़ेगा. उनका मानना है कि Prozone Intu Properties का शेयर अगले तीन महीनों में 42 रुपये तक आगे बढ़ सकता है. फिलहाल यह शेयर 29 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि यह शेयर 32 रुपये पर ब्रेकआउट दे सकता है. हालांकि इसके लिए इसे 32 रुपये के क्लोजिंग बेसिस को बरकरार रखना होगा. यह रियल स्टॉक शेयर जल्द ही 32 रुपये और फिर दो या तीन महीने में 36 से 42 रुपये तक पहुंच सकता है. उनका कहना है कि निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स ने हाल में दस साल का ब्रेकआउट दिया है. इसलिए निवेशक Prozone Intu Properties के शेयरों में मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं.
दो-तीन महीने में 36 से 42 रुपये के रेंज में पहुंच सकता है ये शेयर
च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि यह शेयर में 26 से 30 रुपये के रेंज में मूव कर रहा है. लेकिन यह शेयर फिलहाल अपने 52 हफ्ते के टॉप लेवल 56.35 रुपये से काफी डिस्काउंट पर दिख रहा है. अगले दो-तीन महीने में यह 36 से 42 रुपये के रेंज में पहुंच सकता है. Prozone Intu Properties के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सितंबर तिमाही में झुनझुनवाला के पास 31.50 लाख शेयर थे. इसके हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.06 फीसदी बैठती है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us