/financial-express-hindi/media/post_banners/FXkjKGYkTs5v2samHq8R.jpg)
ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह तीन महीने का मोरेटोरियम डेबिट कार्ड ईएमआई पर भी लागू है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xlgzv2e02FQZB2aLkOky.jpg)
केंद्रीय बैंक ने रिटेल लोन की EMI भरने पर 3 महीने का मोरेटोरियम लगाया है. यह 1 मार्च 2020 और 31 मई के बीच आने वाली किस्तों पर लगाया गया है. ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने इसके मुताबिक अपने ग्राहकों को राहत दे दी है. इससे बैंकों के ग्राहकों को इन 3 महीनों के दौरान होम लोन, ऑटो लोन आदि की ईएमआई देने में राहत मिल गई है. 3 महीनों के दौरान अगर ये ईएमआई नहीं भी चुका पाते तो क्रेडिट हिस्ट्री पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह तीन महीने का मोरेटोरियम डेबिट कार्ड ईएमआई पर भी लागू है. ICICI बैंक ने अपनी वेबसाइट पर डेबिट कार्ड EMI पर मोरेटोरियम से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं.
क्या व्यक्ति को मोरेटोरियम की अवधि में डेबिट कार्ड बकाया की ईएमआई का भुगतान करना होगा ?
नहीं, अगर आपने डेबिट कार्ड की ईएमआई पर मोरेटोरियम को लिया है, तो इस अवधि के दौरान कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है. बकाया जिसमें ब्याज डेबिट कार्ड पर ईएमआई की पॉलिसी के तहत लगाया गया है, उसे मोरेटोरियम की अवधि खत्म होने के बाद भुगतान करना होगा जो जून 2020 की स्टेटमेंट की भुगतान करने की तारीख से पहले करना होगा.
अगर आपका बकाया भुगतान की तारीख से पहले नहीं क्लियर नहीं हआ, तो मोरेटोरियम की अवधि के दौरान स्टेटमेंट साइकल की तारीखों के मुताबिक ब्याज स्टैंडर्ड ब्याज दरों पर लगेगा जो डेबिट कार्ड पर ईएमआई को लेते समय बताया गया था.
डेबिट कार्ड बकाया पर ईएमआई पर क्या ब्याज लगेगा ?
सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए ईएमआई लेते समय बताई गई ब्याज दर ही लगेगी.
अगर व्यक्ति डेबिट कार्ड पर ईएमआई को लेता है, तो क्या वह भुगतान कर सकता है ?
हां, आप मोरेटोरियम की अवधि के दौरान बकाया राशि पर भुगतान कर सकते हैं. ब्याज उपयुक्त नियम और शर्तों के मुताबिक बची हुई बकाया राशि के लिए ही लगेगा.
मोरेटोरियम की अवधि के दौरान क्या लेट पेमेंट चार्ज लगेगा ?
अगर आप डेबिट कार्ड पर ईएमआई पर मोरेटोरियम को चुनते हैं, तो कोई लेट पेमेंट चार्ज नहीं लगेगा.
क्या भुगतान की तारीख या खरीदने की तारीख से ब्याज लगेगा ?
उपयुक्त नियम और शर्तों के मुताबिक ब्याज लगेगा.
क्या व्यक्ति पर मोरेटोरियम की अवधि के दौरान सभी ट्रांजैक्शन के लिए ब्याज लगाया जाएगा ?
कोई भी बकाया जिसका भुगतान नहीं हुआ है, उस पर कम दर पर ब्याज लगेगा, अगर उसका भुगतान ब्याज मुक्त (ग्रेस) अवधि (संबंधित भुगतान की तारीख) के दौरान नहीं होता.
लॉकडाउन: घर में रहकर कर रहे हैं ऑनलाइन बैंकिंग, सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स
मोरेटोरियम की अवधि खत्म होने के बाद व्यक्ति को कब भुगतान करना होगा ?
मोरेटोरियम की अवधि के लिए भुगतान जून 2020 स्टेटमेंट बिलिंग साइकिल की भुगतान की तारीख के मुताबिक करना होगा. जून 2020 की स्टेटमेंट में दी गई राशि में सभी पहले का बकाया होगा जिसका भुगतान नहीं हुआ. इसमें मोरेटोरियम अवधि के दौरान किए ट्रांजैक्शन पर प्रिंसिपल राशि और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर बयाज दर भी शामिल होगी.
क्या मोरेटोरियम की अवधि के दौरान डेबिट कार्ड पर ईएमआई को बंद किया जा सकता है ?
आप डेबिट कार्ड पर ईएमआई को पहले बंद कर सकते हैं और आप पर बकाया राशि पर 2 फीसदी फीस और आगामी महीने की ब्याज उपयुक्त नियम और शर्तों के मुताबिक लगेगी.
अगर डेबिट कार्ड ईएमआई पर मोरेटोरियम को नहीं लिया, तो क्या असर होगा ?
ऐसे में रेगुलर स्टेमेंट जनरेट होगी जो वर्तमान की बिलिंग साइकिल के मुताबिक होगी और सभी वर्तमान में मौजूद नियम और शर्तें उस पर लागू होंगी.