scorecardresearch

दिवाली पर बेहिसाब खर्च से बचना है जरूरी, वरना आपका बजट बिगाड़ सकती है त्योहार की शॉपिंग !

दिवाली की शॉपिंग करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि त्योहार के जोश में कहीं आपका बजट न बिगड़ जाए. 

दिवाली की शॉपिंग करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि त्योहार के जोश में कहीं आपका बजट न बिगड़ जाए. 

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Diwali, shopping, Festival spending, manage, spending budget

फेस्टिव सीजन की खरीदारी के लिए आपको पहले एक बजट तय कर लेना चाहिए.

कोरोना महामारी के दो साल बाद इस फेस्टिव सीजन के लिए मार्केट पूरी तरह से सज चुके हैं. रिटेल मार्केट हो या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म सभी आपको भारी डिस्काउंट और कैशबैक के ऑफर्स दे रहे हैं. ये आकर्षक ऑफर आपको ज्यादा खरीदारी के लिए आकर्षित कर सकते हैं. लेकिन अपने बजट के दायरे से ज्यादा शॉपिंग करना आर्थिक परेशानी बढ़ा सकता है. इसलिए खरीदारी करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि त्योहार के जोश में कहीं आपका बजट न बिगड़ जाए. 

Vivifi इंडिया फाइनेंस के सीईओ और संस्थापक अनिल पिनापाला ने इस त्योहारी सीजन में खर्च को मैनेज करने के लिए सेल्फ रेगुलेशन की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि “इस फेस्टिव सीजन में प्रोडक्ट्स और सर्विसों पर बड़ी छूट मिल रही है, जो आपके खर्चों को बढ़ा सकती है. बजट से ज्यादा शॉपिंग आपके खर्च को इनकम से ज्यादा कर सकती है. इसलिए आपको इसके लिए पहले से प्लानिंग करनी चाहिए.”  

Advertisment

इस धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे हैं मन? समझ लें इस पर लगने वाले टैक्स का पूरा गणित

फेस्टिवल के लिए पहले से करें सेविंग

फेस्टिव सीजन में हमेशा उम्मीद से ज्यादा खर्चा होता है. इसलिए आपको फेस्टिवल के लिए पहले से ही सेविंग करनी चाहिए, ताकि आपका बजट न बिगड़े. इसके लिए आपको अपने महीने के खर्चों से बचाकर कुछ राशि सेविंग के तौर पर जमा करनी चाहिए. अगर आपने यह सेविंग नहीं की है और आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग के लिए कर रहे हैं, तो अपने बजट का जरूर ध्यान रखें. वरना त्योहार की खुशी बजट बिगड़े के तनाव में बदल सकती है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की प्रोविजनल आंसर की और प्रश्न पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

फेस्टिव सीजन में शॉपिंग के लिए एक बजट तय करें

अपने खर्चों को मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप इसके लिए एक बजट तय करें. बजट तय करते समय इनकम और खर्चों के बीच में संतुलन बनाये रखना बहुत ही जरूरी है. ऐसा करेंगे तो आपकी दिवाली शॉपिंग कभी परेशानी की वजह नहीं बनेगी.

डिस्काउंट ऑफर्स का उठाएं फायदा

फेस्टिव सीजन के दौरान रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियां खरीदारी करने पर डिस्काउंट और छूट देती है. ऐसे में आपको शॉपिंग के दौरान उन डिस्काउंट्स का फायदा उठाना चाहिए. इससे आपका बजट संतुलित रहेगा और आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामान ले सकेंगे.

(Article by Amitava Chakrabarty)

Festive Budget Festive Spending Festival Buying Festival Season