scorecardresearch

हाई रिटर्न, कम खर्च और रेटिंग 5 स्टार, इन 10 इक्विटी फंड्स ने 5 साल में दिया 38% तक एनुअल रिटर्न

High Return, Low Expense, 5 Star Rating : 5 स्टार रेटिंग वाले 10 इक्विटी फंड्स ने 38% तक एनुअल रिटर्न के साथ 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 5 लाख तक बना दिया है. इनका एक्सपेंस रेशियो भी काफी कम है.

High Return, Low Expense, 5 Star Rating : 5 स्टार रेटिंग वाले 10 इक्विटी फंड्स ने 38% तक एनुअल रिटर्न के साथ 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 5 लाख तक बना दिया है. इनका एक्सपेंस रेशियो भी काफी कम है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
5 star rated mutual funds, high return mutual funds, low expense ratio funds, best mutual funds 2025

5 Star Rated Mutual Funds : हाई रिटर्न, कम खर्च और रेटिंग भी 5 स्टार, 10 इक्विटी फंड्स में तीनों का फायदा (AI Generated)

5 Star Rated Mutual Funds With High Return, Low Expense: हाई रिटर्न, लो यानी बेहद कम एक्सपेंस रेशियो और साथ में 5 स्टार रेटिंग का भरोसा. इक्विटी फंड में निवेश करने वालों को ये तीनों फायदे एक साथ मिल जाएं, तो भला उनके लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है. हम यहां ऐसे ही 10 इक्विटी फंड्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में इन तीनों पैरामीटर्स पर बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. इन सभी स्कीम का एक्सपेंस रेशियो भी 39% से 0.68% के बीच ही है, जो हाई रिटर्न को देखते हुए काफी किफायती माना जा सकता है.

कम खर्च में दमदार रिटर्न देने वाले टॉप रेटेड फंड 

इन टॉप 10 फंड्स की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद स्कीम ने लंपसम पर 38% तक मैक्सिमम एनुअल रिटर्न देते हुए 1 लाख के वन टाइम इनवेस्टमेंट को 5 साल में 5 लाख रुपये में बदल दिया है. एसआईपी पर भी इस स्कीम का एन्युलाइज्ड रिटर्न 32% से ऊपर रहा है.

1. Bandhan Small Cap Fund - Direct Plan

Advertisment

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.39%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 38.09%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 5,02,953 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 13,20,882 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 32.19%)

2. Invesco India Smallcap Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.44%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 35.68%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 4,60,588 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 12,53,211 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 29.95%)

3. SBI Contra Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.62%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 34.33%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 4,38,155 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 11,43,383 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.1%)

4. Motilal Oswal Large and Midcap Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.66%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 31.84%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,98,940 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 12,31,753 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 29.22%)

5. HDFC Focused Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.61%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 30.92%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,85,153 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 11,87,263 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.33%)

6. Bandhan Large & Mid Cap Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.57%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 29.77%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,68,489 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 11,31,878 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.67%)

7. Nippon India Large Cap Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.67%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 27.53%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,37,805 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 10,65,633 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.16%)

8. Parag Parikh ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.62%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 27.12%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,32,425 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 10,38,393 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.09%)

9. Nippon India Consumption Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.57%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 26.71%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,27,077 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 10,36,077 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22%)

10. Quant Focused Fund - Direct Plan

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
एक्सपेंस रेशियो : 0.68%
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 26.32%
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,22,076 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 9,95,292 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.34%)

बड़ी कमाई वाले म्यूचुअल फंड 

ऊपर दी गई लिस्ट पर नजर डालें तो बंधन स्मॉल कैप फंड (Bandhan Small Cap Fund) 5 साल में 38.09% के सालाना रिटर्न दिया के साथ सबसे ऊपर है और इस फंड का एक्सपेंस रेशियो भी सिर्फ 0.39% है. वहीं, इनवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड (Invesco India Smallcap Fund) ने भी 35.68% के CAGR रिटर्न और 0.44% एक्सपेंस रेशियो के साथ जगह बनाई है. इससे पता चलता है कि स्मॉलकैप फंड्स में रिस्क भले ही थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन सही रणनीति के आधार पर निवेश करके इन स्कीम ने निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया है. इसी तरह इस लिस्ट में दो मिड और लार्ज कैप फंड भी शामिल हैं - मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिड कैप फंड (CAGR 31.84%) और बंधन लार्ज एंड मिडकैप फंड (CAGR 29.77%). वहीं SBI कॉन्ट्रा फंड (CAGR 34.33%), HDFC फोकस्ड फंड (CAGR 30.92%) और निप्पॉन इंडिया कंजम्पशन फंड (CAGR 26.71%) ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. 

क्या करें निवेशक

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश की सोच रहे हैं, तो ऐसे फंड्स पर विचार कर सकते हैं जो न सिर्फ कम खर्च में ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं, बल्कि 5 स्टार रेटिंग का भरोसा भी इनके साथ है. हालांकि किसी भी इक्विटी फंड के साथ मार्केट रिस्क तो रहता ही है. यह बात भी ध्यान में रखें कि म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न आगे जारी रह भी सकता है और नहीं भी रह सकता. इसलिए निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल गोल्स और जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर समझ लें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

5 Star Rated Mutual Funds Mutual Fund Best Mutual Funds Equity Mutual Fund Equity Fund Expense Ratio