scorecardresearch

Best Credit Card: एयरपोर्ट पर बैठने की टेंशन खत्म! इन कार्ड्स से फ्री में मिलेगा लग्जरी लाउंज एक्सपीरियंस

Airport Lounge Credit Card: ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स हर तिमाही या साल में सीमित संख्या में ही फ्री लाउंज विजिट की सुविधा देते हैं. कार्ड लेने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपको कितनी बार एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री मिलेगी.

Airport Lounge Credit Card: ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स हर तिमाही या साल में सीमित संख्या में ही फ्री लाउंज विजिट की सुविधा देते हैं. कार्ड लेने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपको कितनी बार एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best Airport Lounge Credit cards AI Image by Gemini

Best Airport Lounge Card: यहां 3 ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में डिटेल दी गई है जो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिहाज से बेहतरीन माने जाते हैं. (AI Image by Gemini)

Best Airport Lounge Credit Card in 2025: एक वक्त था जब क्रेडिट कार्ड को लोग सिर्फ प्लास्टिक मनी कहते थे, शॉपिंग करो और बाद में पेमेंट करो. लेकिन अब वक्त बदल चुका है. आज का क्रेडिट कार्ड सिर्फ शॉपिगं का जरिया नहीं, बल्कि एक स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग टूल बन चुका है. भारत में क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में ऐसी छलांग लगाई है कि अब ये कार्ड आपकी पॉकेट में एक मिनी बैंक की तरह हैं. खर्च मैनेज करने हों, सेविंग्स बढ़ानी हो या लाइफस्टाइल को अपग्रेड करना हो, आज का क्रेडिट कार्ड सब कर सकता है.

ग्राहकों की बदलती पसंद को देखते हुए बैंकों और कंपनियों ने भी कार्ड के साथ कमाल की सुविधाएं जोड़ दी हैं. जिससे हर खर्च पर कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स, पेट्रोल पर बचत, मूवी टिकट पर ऑफर, रेस्टोरेंट में डिस्काउंट और EMI की आसान सुविधा मिल जाती है. और अब तो कुछ कार्ड्स में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसे लग्जरी बेनिफिट्स भी मिलने लगे हैं, जिससे सफर शुरू होने से पहले ही लग्जरी लाउंज एक्सपीरियंस मिल जाता है. यानी आज का क्रेडिट कार्ड सिर्फ खर्च का जरिया नहीं, बल्कि समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह फायदे का सौदा बन सकता है.

Advertisment

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस क्या है?

एयरपोर्ट लाउंज दरअसल हवाई अड्डों पर मौजूद ऐसे आरामदायक स्थान होते हैं, जहां यात्री अपनी फ्लाइट से पहले रिलैक्स कर सकते हैं. पहले ये सुविधा सिर्फ बिजनेस या फर्स्ट क्लास यात्रियों को मिलती थी, लेकिन अब कई चुनिंदा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी इन लाउंज में फ्री एंट्री या मामूली चार्ज पर एंट्री दी जाती है बशर्ते कि उनके कार्ड में यह फीचर शामिल हो.

ये बेनिफिट खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो किसी न किसी वजह से बार-बार उड़ान भरते रहते हैं और सफर से पहले वेटिंग रूम में ठहरने की बजाय बिना पैसा खर्च किए शांत माहौल में आराम करना पसंद करते हैं. लाउंज में आमतौर पर फ्री वाई-फाई, स्नैक्स, ड्रिंक्स और आरामदायक सीटिंग जैसी सुविधाएं होती हैं. यानी क्रेडिट कार्ड अब सिर्फ खर्च करने का जरिया नहीं, बल्कि स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा बन चुका है.

अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते रहते हैं और चाहते हैं कि सफर से पहले कुछ देर आराम करने की सुविधा मिले, तो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस वाला क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. एयरपोर्ट लाउंज आमतौर पर यात्रियों को लग्जरी एक्सपीरियंस देने के लिए बनाए जाते हैं. यहां पर फ्री वाई-फाई, आरामदायक सीटिंग, फ्री स्नैक्स और ड्रिंक्स, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अखबार और मैगजीन, जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कुछ लाउंज में तो शॉवर और बिजनेस मीटिंग स्पेस भी उपलब्ध होते हैं, जिससे लंबी या इंटरनेशनल फ्लाइट से पहले रिफ्रेश होने का मौका मिल जाता है.

कार्ड चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान?

लाउंज में कितनी बार मिलेगी फ्री एंट्री

ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स हर तिमाही या साल में सीमित संख्या में ही फ्री लाउंज विजिट की सुविधा देते हैं. कार्ड लेने से पहले यह जरूर चेक करें कि आपको कितनी बार फ्री एंट्री मिलेगी.

डोमेस्टिक या इंटरनेशनल एक्सेस

कई कार्ड सिर्फ भारत में ही लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं, जबकि कुछ इंटरनेशनल लाउंज में भी एंट्री की सुविधा देते हैं. अगर आप विदेश यात्रा करते हैं, तो यह जानना ज़रूरी है कि कार्ड आपको इंटरनेशनल कवरेज देता है या नहीं.

एक्स्ट्रा चार्ज

अगर आप फ्री विजिट की सीमा से ज्यादा बार लाउंज में एंट्री लेते हैं, तो कार्ड कंपनी आपसे शुल्क ले सकती है. यह चार्ज आमतौर पर 500 से 2000 रुपये के बीच हो सकते हैं.

ऐड-ऑन कार्ड्स पर सुविधा

अगर आपके पास किसी और के नाम पर ऐड-ऑन कार्ड है (जैसे कि परिवार के सदस्य के लिए), तो जरूर चेक करें कि क्या उस कार्ड पर भी लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी.

सालाना फीस और बेनिफिट, दोनों देखकर करें कार्ड का चयन

कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स सिर्फ लाउंज एक्सेस ही नहीं, बल्कि और भी बहुत सी एक्सक्लूसिव सर्विसेस देते हैं. इनमें शामिल हैं:

इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर कम मार्कअप फीस- विदेश में शॉपिंग या ट्रैवल बुकिंग पर कम चार्ज.

कंसीयज सर्विस - होटल, रेस्तरां, इवेंट टिकट या गिफ्ट डिलीवरी जैसी बुकिंग में मदद.

गोल्फ कोर्स एक्सेस - चुनिंदा गोल्फ क्लब में मुफ्त या रियायती एंट्री.

डाइनिंग प्रोग्राम्स - रेस्तरां में डिस्काउंट या खास ऑफर्स.

ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज - फ्लाइट डिले, बैगेज लॉस या मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षा.

बार-बार हवाई यात्रा करने वालों को ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनना फायदेमंद हो सकता है, जो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के साथ-साथ कई और VIP सुविधाएं भी दे. हालांकि, इसके लिए आपको सालाना फीस चुकानी पड़ सकती है, जो 1000 से लेकर 5000 रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है. लेकिन अगर आप इन कार्ड्स का सही इस्तेमाल करते हैं, तो ये पैसा वसूल हो सकता है.

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड

यहां हम आपको ऐसे 3 चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा के लिहाज से सबसे बेहतर माने जाते हैं. ये कार्ड न सिर्फ आरामदायक लाउंज एंट्री दिलाते हैं, बल्कि कई एक्स्ट्रा फायदे के साथ भी साथ आते हैं जैसे इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में कम फीस, प्रायोरिटी पास, और यहां तक कि कंसीयज सर्विस भी.

HDFC Bank H.O.G Diners Club Credit Card

बेनिफिट्स

  • प्राइमरी और ऐड-ऑन दोनों कार्ड होल्डर्स के लिए
  • भारत और विदेश के 1,000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड एक्सेस
  • ट्रैवलर्स के लिए एक प्रीमियम अनुभव

Axis Bank Magnus Credit Card

बेनिफिट्स

  • भारत के चुनिंदा लाउंज में अनलिमिटेड घरेलू लाउंज एक्सेस
  • अन्य प्रीमियम सुविधाओं के साथ आता है, जैसे डाइनिंग और कंसीयज सर्विस

SBI Card Miles Elite

बेनिफिट्स

  • Priority Pass मेम्बरशिप मुफ्त (जिसकी कीमत करीब $99 है)
  • हर साल विदेशों में 6 बार मुफ्त लाउंज एक्सेस (हर तिमाही में 2 विज़िट तक)
  • इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए शानदार ऑप्शन

(नोट : यह जानकारी बैंक बाजार डॉट कॉम से 14 अप्रैल 2025 तक ली गई है और यह ग्राहक की प्रोफाइल और बैंक की शर्तों के अनुसार बदल भी सकती है.)

Credit Card