scorecardresearch

गोल्ड लोन इन 5 इमरजेंसी हालातों में हो सकते हैं मददगार, चेक करें पूरी डिटेल

गोल्ड लोन ज्यादा अमाउंट फंड जुटाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है. शादी, इलाज, महंगी शिक्षा, बिजनेस विस्तार समेत इन 5 इमरजेंसी हालातों में इसकी मदद ली जा सकती है.

गोल्ड लोन ज्यादा अमाउंट फंड जुटाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है. शादी, इलाज, महंगी शिक्षा, बिजनेस विस्तार समेत इन 5 इमरजेंसी हालातों में इसकी मदद ली जा सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
gold loan

बाकी लोन के मुकाबले गोल्ड लोन लेना सस्ता है. (Representational image)

लाइफ में कुछ ऐसे अवसर भी आते हैं जब आपको काफी समय कम में ज्यादा फंड जुटाने की जरुरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोगों की रेगुलर मंथली इनकम से जमा की गई सेविंग कम पड़ जाती है. उन्हें फंड के लिए किसी अन्य की मदद लेनी पड़ जाती है. ऐसे मामलों में फंड जुटाने के लिए घर में रखे कीमती ज्वैलरी काफी मददगार साबित हो सकते हैं. ज्वैलरी पर आपको वित्तीय संस्थाएं भी जल्द ही लोन देने के लिए राजी हो जाते हैं. दरअसल कीमती ज्वैलरी को एक गारंटी सोर्स के रुप में देखा जाता है. कीमती धातु गिरवी रखने पर वित्तीय संस्थाएं बड़े आसानी से गोल्ड लोन स्कीम के तहत कर्ज देने के लिए तैयार हो जाते हैं. गोल्ड लोन लेने के कई फायदे भी हैं. अपने लचीलेपन और फायदों के कारण कम समय में यह लोन लोगों के बीच काफी पापुलर भी है. आइए जानते हैं किन-किन मौकों पर गोल्ड लोन लेना चाहिए.

बिजनेस विस्तार

बिजनेस बढ़ाने के लिए अचानक एक्ट्रा फंड की जरुरत पड़ती है. ऐसे में कारोबार को सुचारू रूप से चलाते हुए आसानी से अतिरिक्त फंड जुटाने में गोल्ड लोन काफी मदद करता है. इन हालातों में गोल्ड लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

Advertisment

अडानी ग्रुप की फर्म से 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी अंबुजा सीमेंट्स, ईजीएम में कई प्रस्तावों को शेयर होल्डर्स की मंजूरी

महंगी शिक्षा

वित्तीय संस्थाएं शिक्षा के लिए कई बार क्रेडिट स्कोर, मथली इनकम जैसे तमाम अहम कारणों की वजह से एजुकेशन लोन देने के लिए तैयार नहीं होते हैं. ऐसे में अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का एडमिशन किसी नामचीन कालेज के कोर्स में हो जाता है तो उस कोर्स की फीस भरने के लिए फंड जुटाने का सबसे बढ़िया जरिया गोल्ड लोन है. बाकी लोन की तुलना में गोल्ड लोन पर कम ब्याज दर होता है. साथ ही इसे चुकाने के लिए उधार मुहैया कराने वाला वित्तीय संस्थान गोल्ड लोन लेने वाले शख्स को सहूलियल भी देते हैं.

हेल्थकेयर

फैमिली के किसी सदस्य को गंभीर बीमारी हो जाने या इमरजेंसी हेल्थ केयर की स्थिति में इलाज के लिए एक साथ अधिक फंड की जरुरत पड़ने पर गोल्ड लोन की मदद ली जा सकती है. भारी फंड इकट्ठा करने के लिए गोल्ड लोन सबसे बढ़िया विकल्प है. यह कम इंट्रेस्ट पर मिलने के साथ-साथ कर्ज देने वाले को भी सिक्योरिटी देता है.

ग्लोबल जॉब वेबसाइट इनडीड का बड़ा दावा, रिटेल सेक्टर में नौकरी तलाशने वालो का घटा आंकड़ा

शादी-विवाह

परिवार के किसी सदस्य की शादी पड़ जाने पर एक साथ ज्यादा पैसो की जरुपत पड़ जाती है. ऐसे में फंड के लिए गोल्ड लोन लेना काफी आसान है. कम दौड़-भाग और कम कागजी कार्यवाही के गोल्ड लोन आसानी से मिल जाती है.

मनचाही ट्रिप

हनीमुन हो या छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए फैमिली ट्रिप की प्लानिंग या फिर अपने सपनों के सफर को पूरा करने के लिए किसी खास जगह की टूर पर जाने का मन हो इन सब के लिए ज्यादा फंड की जरुरत पड़ती है. ऐसे में गोल्ड लोन के लिए अप्लाई की सकती है. इस लोन के जरिए जारी किए गए फंड से फ्लाइट की टिकट, होटल में ठहरने समेत बाकी खर्च आसानी से पूरे किए जा सकते हैं.

(नोट : गोल्ड लोन को लेकर कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के बिजनेस हेड रविश गुप्ता (गोल्ड लोन) का यह निजी विचार है)

Loans Gold Loan