scorecardresearch

सीनियर सिटिजन्स के लिए निवेश के टॉप 5 विकल्प, बेहतर रिटर्न के साथ सुरक्षा का भी लाभ

Top 5 Investment Scheme in 2023: यहां कुछ सुरक्षित निवेश स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है.सीनियर सिटिजन चाहें तो इनमें निवेश करके बेहतर रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं.

Top 5 Investment Scheme in 2023: यहां कुछ सुरक्षित निवेश स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है.सीनियर सिटिजन चाहें तो इनमें निवेश करके बेहतर रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
saving

Top 5 Investment Schemes: Top 5 Investment Schemes: सीनियर सिटिजन ज्यादातर सुरक्षित निवेश को वरीयता देते हैं.

Top 5 Investment Options for Senior Citizens in 2023: सीनियर सिटिजन ज्यादातर सुरक्षित निवेश को वरीयता देते हैं. आमतौर पर वे उन स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जहां से उन्हें खुद और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त फंड मिल सके. मौजूदा समय में सीनियर सिटिजन के लिए बेहतर रिटर्न का लाभ देने वाले कई निवेश विकल्प मौजूद हैं. 60 की उम्र पार चुके लोगों के लिए सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कीम उपलब्ध हैं. यहां कुछ बेहतर निवेश स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है. सीनियर सिटिजन चाहें तो इनमें निवेश का विकल्प चुन सकते हैं.

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) सरकार द्वारा समर्थित है. यह स्कीम सीनियर सिटिजन के लिए है. अगर आप 60 की उम्र पार कर चुके हैं तो इस स्कीम में अपनी सेविंग निवेश करके सालाना 7.4 फीसदी रिटर्न पा का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 5 साल है. यानी इसमें निवेशक को 5 साल के लिए अपनी सेविंग रखना पड़ता है. इस स्कीम के मैच्योरिटी टाइम को अतिरिक्त 3 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. SCSS में निवेशक अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकता है. स्लैब रेट के आधार पर SCSS स्कीम में निवेश किए गए रकम पर मिले ब्याज पर टैक्स लागू होता है.

Advertisment

Stock Market Today: बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, फोकस में Infosys, HCL, HDFC, RIL

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक FD

सीनियर सिटिजन ग्राहकों के बीच बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) काफी पापुलर इनवेस्टमेंट स्कीम है. आम ग्राहकों की तुलना में ज्यादातर बैंक अपने सीनियर सिटिजन को एफडी पर .25% से लेकर 1% ज्यादा ब्याज की पेशकश करते हैं.. इनकम टैक्स की धारा 80TTB के तहत सीनियर सिटिजन एफडी पर मिले इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज के रुप में आय पर 50,000 रुपये तक टैक्स डिडक्शन के लिए दावा कर सकते हैं. इस नियम के तहत बैंक FD, को-ऑपरेटिव बैंक FD और पोस्ट ऑफिस FD पर मिले ब्याज पर टैक्स कटौती का दावा किया जा सकता है., फिलहाल कुछ बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को लगभग 8.75 फीसदी रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं.

डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के अंतर्गत बैंकों में जमा 5 लाख रुपये तक की डिपॉजिट (निवेश अमाउंट और उस पर ब्याज दोनों को मिलाकर) पर बीमा कवर मिलती है. अगर आपकी संचयी जमा राशि 5 लाख रुपये (ब्याज सहित) से अधिक हो गई है, तो सेफ्टी के लिए आप अपने निवेश अमाउंट को विभिन्न बैंकों में जमा कर सकते हैं.

Oxfam Report : देश की 40% से ज्यादा संपत्ति पर 1% अमीरों का कब्जा, 50% आबादी के पास सिर्फ 3% संपत्ति

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) 

सीनियर सिटिजन को रोजमर्रा की जरूरतो को पूरा करने के लिए पैसो की जरुरत होती है. रोजाना की जरूरतों को पूरा करने और लाइफ में कैश फ्लो बना रहे इसके लिए वे चाहें तो अपने मंथली इमकम के कुछ हिस्से को पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में निवेश कर सकते हैं. फिलहाल POMIS स्कीम पर सालाना 6.7% रिटर्न का लाभ मिल रहा है. अहम बात ये है कि इस स्कीम पर मिले ब्याज पर स्लैब रेट के हिसाब से टैक्स लागू है.

म्यूचुअल फंड स्कीम

सभी उम्र के निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में कई ऑप्शन मौजूद हैं. सीनियर सिटिजन भी अपने रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए म्यूचुअल फंड में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं. वे कम जोखिम वाले विकल्प के तौर पर मंथली इनकम प्लान (MIP), फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMP), लिक्विड फंड जैसे तमाम डेट फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड को रेगुलर इनवेस्स्टमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए निवेशक को SIP या एकमुश्त निवेश के माध्यम से निवेश करना होगा. इसमें निवेश करने से सीनियर सिटिजन को अपनी सेविंग पर ज्यादा रिटर्न पाने और अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.

एन्युटी स्कीम (Annuity Schemes)

अगर आप रेगुलर इनकम के लिए स्कीम की तलाश कर रहे है तो आपके लिए एन्युटी स्कीम बेहतर साबित हो सकता है. इसमें निवेशक को निवेश रकम पर सालाना 5.5% से 6.5% रिटर्न का लाभ मिलता है.

Investments Savings