/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/post_banners/ZDRAClLhAk17LTUUOYC3.jpg)
Tax saver ELSS funds: इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में निवेश न सिर्फ अच्छा रिटर्न दे सकता है, बल्कि इनकम टैक्स की बचत भी होती है. (Photo : Pixabay)
Top ELSS tax saver funds giving up to 26 per cent returns in 5 years : टैक्स की बचत के साथ अगर बेहतरीन रिटर्न भी मिल जाए तो किसी निवेशक के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS में निवेश एक ऐसा ही ऑप्शन है, जो मार्केट से जुड़े रिटर्न देने के साथ ही टैक्स बचाने में भी काम आता है. यही वजह है कि रिटेल इनवेस्टर्स में ये काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं. जैसा कि इसके नाम से भी जाहिर है ELSS ऐसी म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स हैं, जो मुख्य तौर पर इक्विटी में निवेश करती हैं.
ELSS में निवेश का क्या है लाभ
एफडी (FD) या पीएफ (PF) जैसे फिक्स्ड रिटर्न वाले विकल्पों में पैसे सुरक्षित तो रहते हैं, लेकिन महंगाई (inflation) को एडजस्ट करने के बाद उनका रिटर्न काफी कम रहता है. इसलिए लंबे अरसे में वेल्थ क्रिएशन और महंगाई दर को मात देने वाला रिटर्न पाने के लिए रिटेल इनवेस्टर म्यूचुअल फंड्स का रुख करते हैं. इसके साथ ही सैलरीड लोगों को इनकम टैक्स की बचत करने की फिक्र भी रहती है.
यहां हम आपको 6 ऐसी टैक्स सेविंग ELSS स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका पिछले 5 साल का रिटर्न करीब 17 से 26 फीसदी तक रहा है. और 3 साल में तो इन स्कीम ने 25 से 38 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
Quant Tax Plan (Dir)
3 साल का रिटर्न: 38.05%
5 साल का रिटर्न: 25.85%
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 21.17%
लॉन्च की तारीख : 1 जनवरी 2013
नेट एसेट्स : 4424 करोड़
एक्सपेंस रेशियो : 0.57%
Bank of India Tax Advantage (Dir)
3 साल का रिटर्न: 26.95%
5 साल का रिटर्न: 17.63%
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 17.73%
लॉन्च की तारीख : 1 जनवरी 2013
नेट एसेट्स : ₹841 करोड़
एक्सपेंस रेशियो : 1.24%
Mirae Asset Tax Saver (Dir)
3 साल का रिटर्न: 25.72%
5 साल का रिटर्न: 17.48%
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 19.76%
लॉन्च की तारीख : 28 दिसंबर 2015
नेट एसेट्स संपत्ति: ₹17,419 करोड़
एक्सपेंस रेशियो : 0.49%
Bandhan Tax Advantage (Dir)
3 साल का रिटर्न: 32.34%
5 साल का रिटर्न: 17.00%
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 18.33%
लॉन्च की तारीख : 1 जनवरी 2013
नेट एसेट्स : ₹5,014 करोड़
एक्सपेंस रेशियो : 0.71%
Kotak Tax Saver (Dir)
3 साल का रिटर्न: 27.35%
5 साल का रिटर्न: 16.70%
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 16.03%
लॉन्च की तारीख: 1 जनवरी 2013
नेट एसेट्स: ₹4,051 करोड़
एक्सपेंस रेशियो : 0.57%
DSP Tax Saver (Dir)
3 साल का रिटर्न: 26.90%
5 साल का रिटर्न: 16.38%
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 17.25%
लॉन्च की तारीख : 1 जनवरी 2013
नेट एसेट्स: ₹11,805 करोड़
एक्सपेंस रेशियो : 0.77%
(स्रोत: वैल्यू रिसर्च)
टैक्स बचाने में बेहद कारगर है ELSS में निवेश
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS की खास बात ये है कि इनमें निवेश करके आप न सिर्फ बेहतर रिटर्न पा सकते हैं, बल्कि 3 साल के लॉक इन वाले टैक्स सेविंग ELSS में निवेश करके आयकर में छूट का लाभ भी ले सकते हैं. टैक्स सेविंग ELSS में हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट ली जा सकती है. खास बात ये है कि 3 साल बाद भी इस पर होने वाले 1 लाख रुपये तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता. 1 लाख से ऊपर कैपिटल गेन होने पर भी 10% की दर से LTCG टैक्स देना पड़ता है, स्लैब रेट से नहीं. हालांकि मार्केट लिंक्ड होने के चलते इसमें एफडी या एनएससी के मुकाबले ज्यादा रिस्क होता है, लेकिन SIP के जरिए इनवेस्ट करके इस जोखिम को कम किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. इस लेख का मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. एतिहासिक रिटर्न के आंकड़े भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. निवेश का कोई भी फैसला करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर लें.)