/financial-express-hindi/media/post_banners/bW76o3BQFL5kH9GO99BM.jpg)
टॉप अप एसआईपी में आप अपने वित्तीय लक्ष्य समय से पहले पा सकते हैं, वहीं यह एसआईपी की तुलना में डबल फायदा दे सकता है.
टॉप अप एसआईपी में आप अपने वित्तीय लक्ष्य समय से पहले पा सकते हैं, वहीं यह एसआईपी की तुलना में डबल फायदा दे सकता है.SIP Vs Top Up SIP Calculator: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लंबी अवधि के नजरिए से निवेश के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एसआईपी में अपनी पूरी रकम एक बार में लगाने की बजाए उसे महीने महीने निवेश करने का विकल्प मिल जाता है. अगर मौजूदा दौर में कोरोना संकट को देखें तो शायद एकमुश्त रकम निवेश करनासुरक्षित निवेश के लिए एक्सपट्र भी अभी एसआई को ही बेहतर बता रहे हैं. मंथली बेसिस पर निवेश करने का विकल्प मिलने से आप अपने निवेश की समय समय पर समीक्षा कर सकते हैं और जरूरत पर उसे घटा बढ़ा सकते हैं. इसमें भी आपके पास 2 विकल्प है.
एक तो नॉर्मल एसआईपी और दूसरा विकल्प टॉप अप एसआईपी. एसआईपी में तो एक​ रकम तय हो जाती है, जो आप हर महीने निवेश करते हें. लेकिन टॉप अप एसआईपी में हर 6 माह पर या 1 साल में अपना निवेश तय रकम से बढ़ाने का विकल्प होता है. मान लीजिए आगे कोरोना संकट का दौर खत्म होता है तो बाजार की हालत सुधरेगी. इक्विटी मार्केट में तेजी आएगी, जिसका फायदा म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी होगा. ऐसे में अगर आपकी फाइनेंशियल स्थिति सुधरती है तो आपके निवेश करने की क्षमता बढ़ जाती है. इस स्थिति में SIP टॉप-अप का विकल्प आपको समय समय पर मंथली निवेश बढ़ाने की सुविधा देता है.
SIP टॉप-अप का फायदा
इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. 30 साल के राजेश ने अपने बच्चे के भविष्य के लिए अगले 20 साल तक हर महीने 10,000 रुपये एसआईपी का विकल्प चुना है. उन्होंने जब इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न चार्ट की स्टडी की तो देखा कि ऐसे कई फंड हैं, जिन्होंने पिछले 15 से 20 साल के दौरान लगातार 10 से 12 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न दिया है. उन्होंने महंगाई को देखते हुए अपने निवेश पर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी माना है.
केस-1: रेगुलर SIP
मंथली SIP: 10,000 रुपये
अवधि: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी
कुल निवेश: 24 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 76.6 लाख रुपये
फायदा: 52.56 लाख रुपये
केस-2: SIP टॉप-अप
शुरूआती मंथली निवेश: 10,000 रुपये
अवधि: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी
हर 1 माह में टॉप अप: 1000 रुपये
कुल निवेश: 68.73 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 1.62 करोड़ रुपये
फायदा: 94 लाख रुपये
रेगुलर SIP और SIP टॉप अप में कितना अंतर
यहां साफ है कि नॉर्मल एसआईपी में 20 साल के दौरान आपको कुल निवेश 24 लाख रुपये करना पड़ रहा है और इस पर फायदा करीब 52 लाख रुपये का है. वहीं टॉप अप एसआईपी में निवेश तो बढ़कर 68 लाख होगा, लेकिन इसमें कुल निवेश पर आपका फायदा करीब 94 लाख रुपये है. एसआईपी की वैल्यू जहां 76 लाख है, वहीं टॉप अप एसआईपी की वैल्यू 1.62 करोड़ रुपये है.
(नोट: हम यहां म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. यहां एसआईपी कैलकुलेट के आधार पर एक जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें._
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us