/financial-express-hindi/media/post_banners/VgTa9EJdSBbB07n0eSdQ.jpg)
ट्रैवल इंश्योरेंस चुनते समय उस देश की पॉलिसी का ध्यान रखना चाहिए, जहां आप जा रहे हैं
कोरोना के नए वैरिएंट की आहट के बावजूद देश से बाहर जाने वालों की संख्या में खास गिरावट नहीं आई है. लोग अलग-अलग वजह से विदेश यात्राएं कर रहे हैं. बड़ी तादाद में लोग पढ़ाई, नौकरी और पर्यटन के लिए विदेश यात्राएं कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से विदेश यात्रियों के बीच एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इसकी वजह है कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन से मिला सबक. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग को हेल्थ और ट्रैवल इंश्योरेंस का महत्व समझ में आया.
ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों अनिवार्य है?
लोगों को यह समझ में आया कि यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है. ट्रैवल इंश्योरेंस विदेश यात्रा के दौरान न सिर्फ क्वालिटी हॉस्पिटल और हेल्थ केयर फैसिलिटी मुहैया कराने में मदद करता है बल्कि यह किसी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान होने वाले भारी खर्चे से भी बचाता है. इसलिए लोग अब विदेश यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा सम इंश्योर्ड वाली कॉम्प्रेहेन्सिव पॉलिसी ले रहे हैं. इसमें उन देशों में आपको पूरा हेल्थकेयर कवरेज मिलता है, जहां की आप यात्रा कर रहे हैं. अब ज्यादा से ज्यादा लोग हेल्थकेयर खर्चे को कवर करनी वाले ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ले रहे हैं.
कैसे चुनें बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ?
ऐसे में बड़ा सवाल यह है अच्छा ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे चुनें? इस सवाल पर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ राकेश जैन कहते हैं कि इसका चुनाव अमूमन उस देश की पॉलिसी देख कर करना चाहिए, जहां की आप यात्रा कर रहे हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप किस मकसद से यात्रा कर रहे हैं.
अगर यात्रा पढ़ाई के लिए करना चाह रहे हैं तो इंश्योरेंस में ट्यूशन फीस कवर होना चाहिए. लेकिन सैर-सपाटे के लिए जा रहे हैं और इस दौरान एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने का इरादा है तो पॉलिसी में एडवेंचर्स स्पोर्ट्स बेनिफिट जरूर होना चाहिए. इसी तरह कुछ पॉलिसियों में इन और आउटपेशेंट मेडिकल डेली अलाउंस कवरेज होना जरूरी है. स्थायी डिजेबिलिटी या मृत्यु की स्थित में पर्सनल एक्सिडेंट कवर होना अनिवार्य है.
व्यापक कवरेज वाला इंश्योरेंस प्लान लें
ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय यह ध्यान में रखना चाहिए कि कवरेज कितना व्यापक है. हालांकि ज्यादा कवरेज से पॉलिसी थोड़ी महंगी हो सकती है लेकिन बैगेज, पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेजों के खोने को कवर करने वाली पॉलिसी का ही चुनाव करना चाहिए. पॉलिसी में ट्रिप रद्द होने और फ्लाइट कैंसिलेशन को भी कवर किया जाता है. इसका भी ध्यान में रखते हुए पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए.