/financial-express-hindi/media/post_banners/xzRj3EGRFQsHSExyTpUU.jpg)
फैमिली ट्रिप पर जाने से पहले मल्टी-मेंबर इंश्योरेंस प्लॉन का कवर जरूर खरीद लें.
कोरोना महामारी का सक्रमण दर काफी कम होने के बाद एक बार फिर से ट्रैवल सेक्टर के डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है. फ्लाइट टिकट की बुकिंग में आई तेजी और होटल की बुकिंग में आए दिन हो रही बढ़ोतरी इसकी बढ़ती मांग की ओर इशारा कर रहे हैं. ज्यादातर ट्रैवलर ट्रिप पर जाने से पहले उससे जुड़े जोखिमों को ध्यान में रख रहे हैं. यात्रा के दौरान वे खुद और फैमिली की सेफ्टी का ख्याल करना चाह रहे हैं. जैसे हर एक ट्रिप की नेचर और साइज में अलग होती है. ठीक वैसे ही इंश्योरेंस प्लॉन भी अलग होती है. इन्हीं प्लॉन में से एक है मल्टी मेंबर ट्रैवल इंश्योरेंस प्लॉन जो खासतौर पर फैमिली ट्रैवल को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. आइए पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के ट्रैवल इंश्योरेंस हेड अमित छाबड़ा से मल्टी मेंबर ट्रैवल इंश्योरेंस प्लॉन के बारें में विस्तार से जानें.
मल्टी मेंबर ट्रैवल इंश्योरेंस क्या है ?
मल्टी मेंबर ट्रैवल इंश्योरेंस यानी फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस एक खास तरह की पॉलिसी है. अमित छाबड़ा बताते हैं कि इस प्लॉन में पूरी फैमिली को इंश्योरेंस कवर मिलती है. फैमिली जब विदेश यात्रा या फिर अपने ही देश में किसी जगह की यात्रा के लिए निकलती है तो उसे इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है. ट्रैवल इंश्योरेंस हेड कहते हैं कि ये एक ऐसी पॉलिसी है जो सीनियर सिटीजन, छोटे बच्चों समेत फैमिली के सभी मेंबर को इंश्योरेंस का कवरेज देती है. अपनी फैमिली के साथ आप किसी जगह की यात्रा पर निकल रहे हैं तो इस प्लान को जरूर खरीद लें. ऐसा करके आप अपनी और फैमिली के हर एक सदस्य की मदद कर पाते हैं. परिवार के हर एक सदस्य के लिए इंश्योरेंस प्लान खरीदने के मुकाबले फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान पर कम खर्च करना पड़ता है. ये पॉलिसी कुछ एडिशनल डिस्काउंट के साथ आती है जो इसे और भी खास और किफायती बनाती है.
फैमिली के साथ सफर पर निकलना हमेशा से मजेदार होता है. लेकिन इसमें अकेले या दोस्तों के साथ यात्रा पर निकलने की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारियां होती है. फैमिली ट्रिप में अगर बच्चें हो तो फिर क्या ही कहना. हालांकि इस दौरान मौसम में थोड़ी बहुत खराबी या खान-पान में गडबड़ी होने पर मेडिकल इमरजेंसी आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. ये इमरजेंसी अगर विदेशी सरजमी पर आ जाए तो फिर मेडिकल बिल बहुत ज्यादा आती है. वहीं दूसरी तरफ फ्लाइट के छूटने या गुम हुआ सामान फैमिली को और परेशानी में डाल सकते हैं. ऐसे में दुविधा बढ़ने के साथ-साथ चिंताएं बढ़ जाती है. इन सब कारणों की वजह से बढ़ती फाइनेंशियल बोझ आपको दूसरे रास्ते अपनाने के लिए बेबश कर सकती है. ऐसी स्थिति में राहत पहुंचाने में फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए काफी अहम साबित हो सकती है.
मल्टी मेंबर पॉलिसी और फ्लोटर पॉलिसी में कौन है बेहतर
यात्रियों के पास एक से अधिक मेंबर्स का इंश्योरेंस कवर हासिल करने के लिए दो ऑप्शन है- मल्टी मेंबर पॉलिसी और फ्लोटर पॉलिसी. ट्रैवल इमरजेंसी के दौरान दोनों ही पॉलिसी एक से अधिक फैमिली मेंबर्स को इंश्योरेंस का कवरेज मुहैया कराती है. बशर्ते इनमें एक खास फर्क ये है कि ये पॉलिसी फैमिली के लिए एक ही बार में खरीदी जाती है और ये काम हर एक के आती है. मिसाल के तौर पर फ्लोटर प्लान के तहत अगर आप ने 100,000 डॉलर का इंश्योरेंस कवर फैमिली के लिए खरीदा है औऱ फैमिली में चार लोग हैं, तो इस प्लान पर मिलने वाला कवरेज एक पर खर्च हो जाए या फिर चार भागों में बट जाए. ये जरूरत के हिसाब से तय होती है. वहीं मल्टी मेंबर पॉलिसी के तहत अगर आप फैमिली के लिए एक खास अमाउंट का प्लान खरीदा है, तो ये सभी मेंबर को समान रुप से इंश्योरेंस कवरेज एलोकेट होती है. मतलब अगर फैमिली में 4 लोग हैं और खरीदी गई मल्टी मेंबर पॉलिसी 100,000 डॉलर की है तो हर एक मेंबर को इमरजेंसी की दौरान 100,000 डॉलर का कवर मिलता है. फ्लोटर प्लॉन के मुकाबले मल्टी मेंबर प्लॉन की कीमत कम है और मल्टी मेंबर प्लॉन पर कवर का लाभ बहुत ज्यादा मिलता है.
मल्टी मेंबर पॉलिसी के फायदें
मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कवरेज
ट्रैवल के दौरान किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी आने पर मल्टी मेंबर ट्रैवल पॉलिसी के तहत कवर मिलता है. इसमें फैमिली मेंबर को किसी तरह की बीमारी या दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस कवरेज का लाभ मिलता है.
फ्लाइट में देरी, ट्रिप कैंसलेशन और दिनों में कटौती के मामले में इंश्योरेंस कवरेज
फैमिली ट्रिप में कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है. कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी के कारण ट्रिप कैंसल करनी पड़ी जाती है या फिर दिनों में कटौती करनी पड़ जाती है. कई बार फ्लाइट में देरी होने के कारण फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर रात न बिताने के वास्ते न चाहते हुए भी आपको होटल में रूकना पड़ जाता है. इस तरह के अड़चन आ जाने की वजह से बढ़ती खर्च को कवर करने में भी मल्टी मेंबर इंश्योरेंस प्लॉन मददगार होती है. फैमिली में अचानक किसी की मृत्यु हो जाने या डेस्टिनेशन प्लेस पर मौसम बिगड़ जाने की स्थिति में ट्रिप बुकिंग को लेकर चिंता या तनाव में होने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में अगर आपको ट्रिप कैंसिल करनी पड़ जाती है तो मल्टी मेंबर इंश्योरेंस प्लॉन उसे कवर करने में मदद करती है. इस तरह की अनचाही अड़चने आ जानें पर ट्रिप को बीच में छोड़कर वापस आने के लिए ज्यादा महंगे फ्लाइट टिकट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस स्थिति में भी मल्टी मेंबर इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी मदद करती है.
(By Amit Chhabra, Head – Travel Insurance, Policybazaar.com)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us