/financial-express-hindi/media/post_banners/4vRjZWVcLasufWgwaDxr.jpg)
पर्सनल फाइनेंस का बेहतर तरीके से मैनेजमेंट करना काफी अहम है.
पर्सनल फाइनेंस का बेहतर तरीके से मैनेजमेंट करना काफी अहम है. हर किसी के लाइफ की टॉप प्रायोरिटी में से एक ये होना चाहिए. अगर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होगी तो आप अपनी और अपने फैमिली की अच्छी तरह से मदद कर पाने में सक्षम होंगे. साथ ही आप परिवार के सभी लोगों की जरुरतों को पूरा कर सकेंगे. बैंकबाजार (BankBazaar) के सीईओ आदिल शेट्टी (Adhil Shetty) कहते हैं कि जब आप 30 की उम्र में होते हैं, तो आपके पक्ष में कई फैक्टर होते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर युवा होने के साथ आप दुरूस्त और सेहतमंद होते हैं. आप में जोखिम लेने क्षमता की अधिक होती है और तो और बाकी बचे 30 साल आपके नौकरीपेशे के लिए होते हैं. ये समय आपके लिए सबसे अहम है. आपके पास निवेश करने के लिए 360 महीने बचे होते हैं. अपनी इस सेविंग पर आप कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा ले सकते हैं. इन सभी अहम फैक्टर को जब बेहतर तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से आपकी फाइनेंशियल स्थिति काफी मजबूत होगी और आप अपने लाइफ के सभी जरूरतों को पूरा कर पाने के सक्षम हो सकेंगे.
आप 30 साल की उम्र के दहलीज पर हैं तो अभी बिल्कुल भी देरी नहीं हुई है. उम्र के इस पड़ाव पर आप में हाई पोटेंशियल है पैसे कमाने का. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर आप रेगुलर इनवेस्टमेंट भी कर सकते हैं. अगर आप अपने सेविंग को इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो ये अहम बातें आपके लिए मददगार हो सकती है.
निवेश करने के लिए करें ज्यादा सेविंग
सेविंग करना काफी अहम है. मंथली कमाई का कम से कम 25 फीसदी भाग इसके लिए बचाकर रखना चाहिए. अगर आप सेविंग के परसेंटेज में बढ़ोतरी कर पा रहे हैं तो ये आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर है. मान लीजिए कि आप हर महीने 40,000 रुपये कमाते हैं और उसमें से 10,000 रुपये बचाते हैं तो आने वाले 360 महीने में आप इस हिसाब से कुल 360,00,000 रुपये सेंविग कर पाते हैं. इस सेविंग को बेहतर स्कीम में निवेश कर आप अच्छी इंटरेस्ट इनकम हासिल कर सकते हैं और एक समय के बाद अपने सभी टार्गेट को आसानी से पूरा कर सकते हैं. मंथली इनकम में ग्रोथ के साथ आप अपनी सेविंग में इजाफा भी कर सकते हैं.
बेहतर इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अपनाएं
अपनी मंथली बचत को अपने सेविंग बैंक अकाउंट में बेकार न रहने दें. उस पर इंटरेस्ट इनकम का लाभ पाने के लिए अलग-अलग स्कीम में निवेश करें. जिससे मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको बेहतर रिटर्न का फायदा मिल सके. इसके लिए सबसे पहले आप अपने लाइफ के टार्गेट को तय कर लें. उसके बाद उसे हासिल करने के लिए अपनी सेविंग बेहतर रिटर्न का लाभ देने वाली स्कीम में लगाएं.
खुद और फैमिली के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें
इंश्योरेंस पॉलिसी आपको वित्तीय संकटों से बचाने में मददगार होता है. इसलिए आप खुद के लिए और फैमिली के लोगों के लिए ऊचित बीमा कवर खरीदें. उदाहरण के तौर अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं तो गंभीर बीमारियों के समय होने वाले चिकित्सकीय खर्चों से आप पर ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं.
इमरजेंसी के लिए फंड की प्लानिंग पहले से करें
सेविंग का कुछ भाग इमरजेंसी के लिए बचा कर रखें. आप इस बचत को अपने सेविंग अकाउंट या लिक्विड म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इनकम के अलावा, सालाना बोनस, इनसेंटिव्स या अन्य को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर आप इमरजेंसी के लिए फंड की व्यवस्था कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको पहले से फाइनेशिंयल तैयारी करके चलनी होगी. अगर आपके पास पैरेंट्स द्वारा बना बनाया घर पहले से है तो खुद के मनमुताबिक घर खरीदने से बचना चाहिए.
(Article: Sanjeev Sinha)