/financial-express-hindi/media/post_banners/223nMFnC00ISO4YHCWG1.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RyPYR5WdRCfWsBknSkU6.jpg)
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) ने रिजर्व बैंक की रेपो दर से जुड़े अपने ऋणों की ब्याज दर शुक्रवार को 0.40 फीसदी घटा दी. बैंक ने एक बयान में कहा कि उन्होंने रेपो दर आधारित ऋण ब्याज दर ‘यूको फ्लोट’ (UCO Float) को 0.40 फीसदी घटा दिया है. यह 27 मई से 7.30 फीसदी की जगह 6.90 फीसदी हो गई है. बैंक ने कहा कि इससे उसके लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण और दूसरे खुदरा ऋण सस्ते हो जाएंगे.
इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी रेपो दर आधारित ऋण ब्याज दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया था.
RBI ने रेपो रेट में की थी कटौती
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था पर बढ़ रहे दबाव और मध्यवर्ग की आय प्रभावित होने के बीच रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने आम लोगों को राहत दी थी. रिजर्व बैंक ने 22 मई को रेपो रेट में 40 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की थी. रेपो रेट 4.4 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया था. इसके पहले भी 27 मार्च को रेपो रेट में ऐतिहासिक 75 बेसिस प्वॉइंट की कटौती हुई थी.
(Input: PTI)