scorecardresearch

यूको बैंक का लोन हुआ सस्ता, रेपो लिंक्ड ब्याज दरें 0.40 फीसदी कम हुई

यूको बैंक (UCO Bank) ने रिजर्व बैंक की रेपो दर से जुड़े अपने ऋणों की ब्याज दर शुक्रवार को 0.40 फीसदी घटा दी.

यूको बैंक (UCO Bank) ने रिजर्व बैंक की रेपो दर से जुड़े अपने ऋणों की ब्याज दर शुक्रवार को 0.40 फीसदी घटा दी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
यूको बैंक का लोन हुआ सस्ता, रेपो लिंक्ड ब्याज दरें 0.40 फीसदी कम हुई

UCO bank reduces repo linked interest rate by 0.40 percent यूको बैंक (UCO Bank) ने रिजर्व बैंक की रेपो दर से जुड़े अपने ऋणों की ब्याज दर शुक्रवार को 0.40 फीसदी घटा दी.

सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) ने रिजर्व बैंक की रेपो दर से जुड़े अपने ऋणों की ब्याज दर शुक्रवार को 0.40 फीसदी घटा दी. बैंक ने एक बयान में कहा कि उन्होंने रेपो दर आधारित ऋण ब्याज दर ‘यूको फ्लोट’ (UCO Float) को 0.40 फीसदी घटा दिया है. यह 27 मई से 7.30 फीसदी की जगह 6.90 फीसदी हो गई है. बैंक ने कहा कि इससे उसके लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण और दूसरे खुदरा ऋण सस्ते हो जाएंगे.

Advertisment

इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी रेपो दर आधारित ऋण ब्याज दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया था.

RBI ने रेपो रेट में की थी कटौती

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था पर बढ़ रहे दबाव और मध्यवर्ग की आय प्रभावित होने के बीच रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने आम लोगों को राहत दी थी. रिजर्व बैंक ने 22 मई को रेपो रेट में 40 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की थी. रेपो रेट 4.4 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया था. इसके पहले भी 27 मार्च को रेपो रेट में ऐतिहासिक 75 बेसिस प्वॉइंट की कटौती हुई थी.

NSC Vs ELSS Vs PPF Vs NPS Vs FD: रिटर्न के साथ बचाना है टैक्स; जान लें ब्याज, मैच्योरिटी, रिस्क की डिटेल

(Input: PTI)

Uco Bank