scorecardresearch

UIDAI Aadhar Card Alert! आपका आधार 10 साल हो गया पुराना? तुरंत कराएं अपडेट, ये है प्रक्रिया

Aadhar Card Updation: क्‍या आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है. अगर हां तो इसे अपडेट कराने की जरूरत है.

Aadhar Card Updation: क्‍या आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है. अगर हां तो इसे अपडेट कराने की जरूरत है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UIDAI Aadhar Card Alert! आपका आधार 10 साल हो गया पुराना? तुरंत कराएं अपडेट, ये है प्रक्रिया

Aadhar Card: UIDAI ने एक बयान जारी कर 10 साल पुराना आधार अपडेट कराने को कहा है.

Aadhar Card Updation News: क्‍या आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है. अगर हां तो इसे अपडेट कराने की जरूरत है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ऐसे लोगों से अपने आधार कार्ड में अपडेट कराने का आग्रह किया है. UIDAI ने कहा है कि जिनका आधार कार्ड बिना अपडेट कराए 10 साल हो या है, वे अपने डॉक्‍युमेंट और जरूरी जानकारियों को अपडेट कराएं.

UIDAI ने जारी किया बयान

UIDAI ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये अपडेट करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर दोनों तरीकों से किया जा सकता है. हालांकि UIDAI ने इसे अनिवार्य नहीं बताया है. UIDAI ने इस संबंध में आधार कार्ड धारकों को डॉक्‍युमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ दी है. आधार धारक इनडिविजुअल पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ से जुड़े डॉक्‍युमेंट्स को आधार डाटा में अपडेट कर सकते हैं. बयान में कहा गया है कि इन 10 साल के दौरान, आधार किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है और आधार नंबर का इस्‍तेमाल अलग अलग सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है.

Advertisment

आधार ऑनलाइन कैसे कराएं अपडेट

UIDAI की वेबसाइट पर नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पार्ट में ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. चाहें तो डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर विजिट कर सकते हैं. याद रखें आधार से जुड़ी कोई भी डिटेल ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर होना चाहिए क्योंकि इस पर प्रक्रिया के दौरान ओटीपी आएगा.

  • https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पोर्टल पर ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
  • नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें.
  • कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
  • अब नए खुले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे-
  1. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन
  2. एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट

नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

Uidai Aadhaar