scorecardresearch

Ujjivan Bank FD Interest Rate: उज्जीवन बैंक ने बढ़ाई एफडी दरें, 560 दिनों की FD पर मिलेगा 8.75% ब्याज

बैंक ने 80 हफ्ते यानी 560 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 8% तो सीनियर सिटिजन्स के लिए 8.75% तक का ब्याज दे रहा है.

बैंक ने 80 हफ्ते यानी 560 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 8% तो सीनियर सिटिजन्स के लिए 8.75% तक का ब्याज दे रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ujjivan Small Finance Bank, Ujjivan Bank, Increases, Interest Rate, Fixed Deposits,

बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक यह एफडी प्लान लिमिटेड समय के लिए लॉन्च किया गया है. (फाइल फोटो)

Ujjivan Bank Increases FD Interest Rate: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए स्पेशल एफडी प्लान की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक 80 हफ्ते यानी 560 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 8% तो सीनियर सिटिजन्स के लिए 8.75% तक का ब्याज दे रहा है.

बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक यह एफडी प्लान लिमिटेड समय के लिए लॉन्च किया गया है. इसमें 56 दिन की एफडी पर 8% तक का ब्याज दिया जा कहा है, जबकि सीनियर सिटिजन्स को अतिरिक्त 0.75% यानी  8.75% ब्याज दिया जा रहा है. इस प्लान में कोई भी बालिग भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसके लिए आपको आधार कार्ड और पेनकार्ड के साथ ही आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. इसके साथ ही कम्यूनिकेशन के लिए एक वैलिड एड्रेस की जरूरत होती है. 

Advertisment

40 की उम्र से पहले कराएं हेल्थ इंश्योरेंस, टेंशन फ्री लाइफ स्टाइल के लिए ऐसे करें प्लानिंग

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ इत्तिरा डेविस ने कहा कि सावधि जमा की ब्याज दर में वृद्धि से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को बल मिलता है. यह ग्रेनुलर जमा एकत्रित करने और मैक्रो-इकॉनॉमिक स्थिति का विकास करने की हमारी रिटेल स्ट्रेट्जी के अनुरूप है.

बदलाव के बाद अलग-अलग फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरें

  • 80 सप्ताह यानी 560 दिन की एफडी पर पहले 7.20% ब्याज मिलता था, जिसे बढ़ाकर 8.00% किया गया है. 
  • 990 दिन की एफडी पर 7.50% की जगह पर 7.75% ब्याज मिल रहा है.
  • 12 महीने 1 दिन से 559 दिन की एफडी पर 7.20% की जगह पर 7.50% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 561 दिन से 989 दिन की एफडी पर ब्याज दर को 7.00% से बढ़ाकर 7.50% कर दिया गया है.
  • 991 दिन से 60 महीने की एफडी पर मिलने वाले ब्याज को 7.00% से बढ़ाकर 7.20% कर दिया गया है.
  • 60 महीने 1 दिन से 120 महीने की एफडी पर मिलने वाले ब्याज को 6.00% से बढ़ाकर 6.50% कर दिया गया है. 

मेटा और ट्विटर के बाद अब HP में भी छंटनी की तैयारी, 6,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

यह बढ़ी हुई दर 15 लाख से 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर उपलब्ध है. हालांकि प्लेटिना एफडी नॉन-कॉलेबल है, यानी इस योजना में आंशिक और समय से पहले निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस प्लान में निवेश पर एसएफबी मासिक, त्रैमासिक और परिपक्वता पर ब्याज भुगतान का विकल्प देता है. टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पांच साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है. फरवरी 2017 में शुरू हुए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की वर्तमान समय में देशभर में 590 ब्रांच हैं, जिनमें 16,600 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इस बैंक के ग्राहकों की संख्या 70 लाख से ज्यादा है.

Fixed Deposits Fd Fixed Deposit Interest Rates