scorecardresearch

Fixed Deposit Interest Rates hike : यूनिटी बैंक ने लॉन्च की स्पेशल स्कीम, 366 दिनों की FD पर मिलेगा 8.30% तक ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने आज “शगुन 366” नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने आज “शगुन 366” नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Unity Bank, launches, special FD scheme, Shagun 366, 8.30%, interest,

366 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.80% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 8.30% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.

Fixed Deposit Interest Rates hike: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने आज “शगुन 366” नाम से नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है. एक साल की अवधि वाली इस स्कीम में निवेश करने पर 7.80% सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जबकि इस अवधि में निवेश के लिए सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा 8.30% का ब्याज दिया जा रहा है. बैंक की इस स्कीम में 30 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है.

राहत की खबर, अक्‍टूबर में जीएसटी से 1.52 लाख करोड़ रेवेन्‍यू, कलेक्‍शन में दूसरा सबसे अच्‍छा महीना

Advertisment

इसके साथ ही बैंक ने 2 करोड़ से ज्यादा की एफडी पर मिलने वाली ब्याज में भी इजाफा किया है. बैंक द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक कॉलेबल एफडी पर 7.75% और नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर 7.85% सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 1 नवंबर द्वारा बैंक द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक बैंक में अलग-अलग अवधि में मिलने वाली ब्याज दर इस तरह से हैं. 

अवधिसामान्य एफडी पर (ब्याज दर % सालाना)सीनियर सिटीजन एफडी पर (ब्याज दर % सालाना)
7 से 14 दिन4.50%4.50%
15 से 45 दिन4.75%4.75%
46 से 60 दिन5.25%5.75%
61 से 90 दिन5.50%6.00%
91 से 180 दिन5.75%6.25%
181 से 364 दिन6.75%7.25%
365 दिन (1 साल)7.35%7.85%
1 साल और 1दिन7.80%8.30%
1साल 1 दिन से 500 दिन 7.35%7.85%
501 दिन7.35%7.85%
502 दिन से 18 महीने7.35%7.85%
18 महीने से 2 साल7.40%7.90%
2 साल से 3 साल तक 7.65%8.15%
3 साल से 5 साल तक 7.65%8.15%
5 साल से 10 साल तक7.00%7.50%

ये हैं पॉपुलर रिटायरमेंट प्‍लान, हर स्‍कीम के अपने हैं फायदे, निवेश के पहले समझ लें अंतर

बैंक की द्वारा जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक

  1. 7 से 14 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 4.50% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 4.50% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  2. 15 से 45 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 4.75% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 4.75% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  3. 46 से 60 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 5.25% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 5.75% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  4. 61 से 90 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 5.50% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 6.00% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  5. 91 से 180 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 5.75% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 6.25% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  6. 181 से 364 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 6.75% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 7.25% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  7. 365 यानी 1 साल की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.35% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 7.85% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  8. 1 साल और 1 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.80% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 8.30% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  9. 1 साल और 1 दिन से 500 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.35% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 7.85% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
  10. 500 दिन की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.35% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए  7.85%  सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  11. 502 दिन से 18 महीने की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.35% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए  7.85%  सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  12. 18 महीने से 2 साल की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.40% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए  7.90%  सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  13. 2 साल से 3 साल की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.65% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 8.15%  सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  14. 3 साल से 5 साल की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.65% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 8.15%  सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
  15. 5 साल से 10 साल की एफडी पर सामान्य व्यक्ति को 7.00% सालाना, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 7.50%  सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 
Fixed Deposits Senior Citizens Investments Investment Goals