scorecardresearch

Fixed Deposit Interest Rates hike : FD की खास स्‍कीम पर 9% तक सालाना मिलेगा ब्याज, इस बैंक में अब ज्‍यादा फायदा

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सीनियर सिटिजन्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9% तक का ब्याज दिया जा रहा है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सीनियर सिटिजन्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9% तक का ब्याज दिया जा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Unity Bank, increased, FD rates, Senior Citizens, 9%, Fixed Deposit, interest rate, hiked

यूनिटी बैंक की ओर से स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान 'शगुन 366' के तहत सीनियर सिटिजन्स को 8.30% और सामान्य लोगों को 7.80% तक का ब्याज मिल रहा है.

Unity Bank Hikes Fixed Deposit Rate: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सीनियर सिटिजन्स को 181 और 501 दिनों की एफडी पर 9% का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि सामान्य लोगों को इस अवधि की FD पर 8.50% ब्याज मिल रहा है. बैंक ने हाल ही में लॉन्च किये गए स्पेशल एफडी प्लान 'शगुन' को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद ब्याज दरों में यह इजाफा किया है. यूनिटी बैंक मिल रहा है.

यूनिटी बैंक की नई दरों के मुताबिक 181 और 501 दिन की FD में निवेश पर सीनियर सिटिजन्स को 9%, जबकि सामान्य निवेश को 8.50% ब्याज मिलेगा. नवंबर के महीने में यह दूसरी बार है जब बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट यानी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा वाली एफडी की ब्याज दरों में भी इजाफा किया गया है. इजाफे के बाद Callable बल्क डिपॉज़िट पर 8%, जबकि नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर 8.10% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा.

Advertisment

Amazon में अगले साल भी जारी रहेगा छंटनी का दौर, ई-कॉमर्स कंपनी के CEO का बड़ा बयान  

हाई सेविंग अकाउंट रेट (High savings account rate)

यूनिटी बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी इजाफा किया गया है. बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की जमा पर 6%, जबकि एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर 6% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. 

प्रीमैच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal)

यूनिटी बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इन फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में से प्रीमैच्योर विड्रॉल करने पर देय ब्याज दर एफडी की अवधि के हिसाब से शून्य से 1.00% तक रहेगा. 

Twitter के सैकड़ों एम्पलॉइज का सामूहिक इस्तीफा, एलन मस्क ने दिया था अल्टीमेटम

अन्य बैंकों के ऑफर्स

कई स्मॉल बैंक की ओर से डिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5% सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जबकि यूनिटी बैंक ने अपनी FD ब्याज दर को बढ़ाकर 9% सालाना कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दूसरे बैंक भी एफडी ब्याज दरों में इजाफा कर सकते हैं.

ये हैं नई दरें 

अवधिसामान्य लोगों के लिए ब्याज दरसीनियर सिटिजन्स के लिए ब्याज दर
7-14 दिन4.50%4.50%
15-45 दिन4.75%4.75%
46-60 दिन5.25%5.75%
61-90 दिन5.50%6.00%
91-180 दिन5.75%6.25%
181 दिन8.50%9.00%
182 – 364 दिन 6.75%7.25%
365 दिन(1 साल)7.35%7.85%
1 साल 1 दिन7.80%8.30%
1 साल 1 दिन से 500 दिन7.35%7.85%

सोर्स: यूनिटी बैंक

Fixed Deposits Fd Fixed Deposit Interest Rates