scorecardresearch

Credit Card Upgradation: क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का है इरादा? तो इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान

एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के मुकाबले अपग्रेडेड कार्ड लेना क्या सही फैसला है? इस बारे में किसी नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर करने लेना चाहिए.

एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के मुकाबले अपग्रेडेड कार्ड लेना क्या सही फैसला है? इस बारे में किसी नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर करने लेना चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Credit Card Upgradation: क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का है इरादा? तो इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान

पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको एंट्री लेवल कार्ड जारी होता है, जिस पर आम तौर पर सीमित सेवाएं ही मिलती हैं.

पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको एंट्री लेवल कार्ड जारी होता है, जिस पर आम तौर पर सीमित सेवाएं ही मिलती हैं. क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के शुरूआती दौर में ये एंट्री कार्ड अच्छे हो सकते हैं, लेकिन बाकी क्रेडिट कार्ड्स के मुकाबले इन एंट्री लेवल कार्ड पर कई सारे डिस्काउंट, रिवार्ड्स, कैशबैक, ट्रैवेल बेनिफिट, एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेज जैसी कई सुविधाओं का पूरा फायदा नहीं मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि एंट्री लेवल कार्ड्स को सीमित सेवाओं के लिए ही डिज़ाइन किया जाता है. समय के साथ जैसे-जैसे आपकी आय और क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है, आप अपना अपग्रेड कर सकते हैं. अगर आपने करियर के शुरुआती दिनों में एंट्री लेवल कार्ड लिया था तो आप उसे अपग्रेड करवाने के बाद उस पर मिलने वाली कई बेहतर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन कार्ड को अपग्रेड करने का फैसला करने से पहले इन 4 बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

पीएम मोदी ने की वर्क फ्रॉम होम इकोसिस्टम की तारीफ, कहा- काम करने के तरीके में लचीलापन जरूरी

Advertisment

1. आप किन चीजों पर ज्यादा खर्च करते हैं?

कई क्रेडिट कार्ड किसी खास चीज पर खर्च करने के लिए बने होते हैं, जिसे उसी मकसद से इस्तेमाल करने पर ज्यादा लाभ मिलते हैं. लेकिन उस केटेगरी को छोड़ बाकी चीजों पर ऑफर की पेशकश सामान्य होती है. मसलन आपने अगर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड या फ़्यूल क्रेडिट कार्ड लिया है तो आपको यात्रा करने या पेट्रोल-डीज़ल-सीएनजी खरीदने पर रियायत मिलती है. इसलिए सबसे पहले आपको यह समझना चाहिए कि आप किन चीजों पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. एक बार यह काम पूरा हो जाए तो फिर उसे ध्यान में रखकर अपना क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कर लीजिए.

2. क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड के बारे में जान लें

चुनिंदा क्रेडिट कार्ड की केटेगरी को शॉर्टलिस्ट कर उससे जुड़े नियमों, शर्तों और उस मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अच्छी तरह समझ लें. ऐसा कर लेने के बाद उस कार्ड पर मिलने वाले छूट, रिवार्ड, कैशबैक, या डिस्कॉउंट के बारे में जानकारी मिल जाती है. क्रेडिट कार्ड के चुनाव को लेकर पैसाबाजार के डायरेक्टर और क्रेडिट कार्ड हेड सचिन वासुदेव ने सुझाव दिया कि यदि क्रेडिट कार्ड केवल चुनिंदा ब्रांड या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अधिकतम लाभ देते हैं, तो ऐसे में इसका चुनाव अपनी दिलचस्पी के अनुसार करना चाहिए. कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट या कैशबैक मिलता है, लेकिन कई बार इसकी अधिकतम सीमा तय होती है. ऐसे में अगर आप ज्यादा खर्च करने वालों में से हैं, तो कार्ड अपग्रेड करने से पहले कैशबैक या रिवॉर्ड की अधिकतम सीमा जांच लें.

6G in India: 5जी लॉन्च होने से पहले शुरू हुई 6जी की तैयारी, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

3. अपग्रेड करने से पहले सलाना चार्ज जरूर देख लें

आमतौर पर सामान्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में ज्यादा सुविधा और फायदा देने वाले क्रेडिट कार्ड का सालाना चार्ज भी अधिक होता है. ऐसे में यह चेक करना जरूरी है कि बैंक द्वारा सालाना कटौती किया जाने वाला चार्ज, होने वाले फायदों से अधिक है या कम. मौजूदा समय में ज्यादातर क्रेडिट कार्ड सालाना चार्ज वापसी की शर्तों के साथ आ रहे हैं. इन कार्ड्स पर तय सीमा से ऊपर खर्च करने पर यूजर को सालाना चार्ज में रियायत मिलती है या लिया गया चार्ज वापस कर दिया जाता है. ऐसे में अपना कार्ड अपग्रेड करने से पहले चेक कर लें कि उस पर ऐसी सुविधा है या नहीं.

Air India to Restore Staff Salaries : एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 1 सितंबर से मिलेगा कटौती से पहले वाला वेतन

4. क्रेडिट कार्ड की अधिकतम सीमा कितनी है?

जब आप अपना क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कर रहे होते हैं, तो कार्ड जारी करने वाली कंपनी आमतौर पर आपकी क्रेडिट सीमा भी बढ़ा देती है. इस पर पैसाबाजार के डायरेक्टर सचिन वासुदेव बताते हैं कि क्रेडिट सीमा ज्यादा रहने से आपको कई तरह से फायदा होता है. ज्यादा क्रेडिट सीमा न सिर्फ जरूरत के वक्त आपके काम आती है, बल्कि इससे आपके क्रेडिट स्कोर में भी सुधार होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड की अधिकतम सीमा कार्ड की कैटेगरी, आपके वेतन या आमदनी और री-पेमेंट रिकॉर्ड जैसी तमाम बातों पर निर्भर होती है.

Credit Score Credit Card