/financial-express-hindi/media/post_banners/s7bfSfOsqNuPkuijXc0n.jpg)
UPI Payment: यूपीआई लाइट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक का उपयोग करके ऑफ़लाइन पेमेंट भी शुरू करेगा.
UPI Payment: UPI पेमेंट भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. UPI को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी सराहा जाता है. इस बीच भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 10 अगस्त को ऐसे तीन नए फीचर्स का एलान किया है जिससे इसके ग्रोथ में चार-चांद लग सकता है. अब यूजर्स AI के साथ बातचीत के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं. गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई की बाई-मंथली पॉलिसी रिव्यू के नतीजे शेयर करते हुए इन उपायों की घोषणा की.
यूपीआई पर बातचीत करते हुए करें भुगतान
शक्तिकांत दास ने यूपीआई पर कन्वर्सेशनल पेमेंट्स लॉन्च करने का प्रस्ताव दिया है, जिससे यूजर्स सुरक्षित लेनदेन कर सकेंगे. जैसे-जैसे एआई तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था में एकीकृत हो रहा है, यूपीआई पेमेंट को लेकर संभावनाएं और बढती नजर आ रही हैं. यह सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन-आधारित यूपीआई चैनल दोनों पर उपलब्ध होगी. फ़िलहाल यह अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा लेकिन बाद में इसे अन्य भाषाओं में बढ़ाया जाएगा.
UPI लाइट की सीमा बढ़ाई गई
आरबीआई ने यूपीआई लाइट की लेनदेन सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है. सितंबर 2022 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया, यूपीआई लाइट के इस्तेमाल से छोटे-छोटे पेमेंट तुरंत हो सकते हैं. इसमें आप बिना पिन कोड डाले रोजाना 200 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं. यूपीआई लाइट पेटीएम, भीम ऐप, गूगलपे और अन्य पेमेंट ऐप पर उपलब्ध है. केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पहले से ही UPI LIte बोर्ड में मौजूद हैं.
Also Read: RBI पॉलिसी इंपैक्ट: शेयर बाजार से लेकर डेट मार्केट तक, कहां क्या होगा निवेशकों पर असर?
ऑफ़लाइन यूपीआई पेमेंट
यूपीआई लाइट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक का उपयोग करके ऑफ़लाइन भुगतान भी शुरू करेगा. यह फीचर इंटरनेट या टेलीकॉम कनेक्टिविटी कमजोर या अनुपलब्ध होने पर रिटेल डिजिटल पेमेंट को इनेबल करेगा.यूपीआई और यूपीआई लाइट का प्रबंधन करने वाली एनपीसीआई जल्द ही इसपर कोई निर्देश जारी करेगा.