/financial-express-hindi/media/post_banners/41tAD3yroy8pW7nAz5G8.jpg)
Currently, banks are bearing the cost of UPI transactions.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LgbnZBK1vzYTEzxLWsDz.jpg)
जुलाई माह में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए हुआ लेन-देन नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) डेटा के मुताबिक, जुलाई 2020 में UPI ट्रांजेक्शंस की संख्या 149 करोड़ (1.49 अरब) दर्ज की गई. वैल्यू के हिसाब से ट्रांजेक्शन 2.91 लाख करोड़ रुपये के रहे.
इससे पहले जून में UPI ट्रांजेक्शंस ने 134 करोड़ का रिकॉर्ड हाई बनाया था, जिसमें ट्रांजेक्शंस की वैल्यू 2.61 लाख करोड़ रुपये रही थी. जुलाई 2019 में 82.23 करोड़ UPI ट्रांजेक्शन हुए थे, जिनकी कुल वैल्यू 1.46 लाख करोड़ रुपये थी.
अप्रैल-जुलाई में 631 करोड़ UPI ट्रांजेक्शंस
वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जुलाई अवधि में UPI पर कुल ट्रांजेक्शंस की संख्या 631 करोड़ हो गई. इनमें 6.31 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया. वित्त वर्ष 2019-20 में 1252 करोड़ UPI ट्रांजेक्शंस हुए थे, जिनकी रुपये में वैल्यू 21.32 लाख करोड़ रुपये रही थी.
Jan Dhan Yojana: देश में 40 करोड़ से ज्यादा खुले जन-धन अकाउंट, खाताधारक को मिलते हैं ये फायदे