/financial-express-hindi/media/post_banners/LHi8hLi8W2xjr8zRcp45.jpg)
Acquisition of liabilities in the form of bank credit contracted to 1.5% of GDP in Q1FY20, followed by an uptick in the subsequent quarters of the year.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/P1G5MdnFhWoZPg7O2TQI.jpg)
देश के सबसे बड़े बैंक SBI में बचत खाते (Savings Account) पर ब्याज दरें घटकर काफी कम हो चुकी हैं. बैंक द्वारा हाल ही में की गई कटौती के बाद अब बचत खाते पर सबसे कम 2.70 सालाना का ब्याज मिल रहा है. वहीं दूसरे सबसे बड़े बैंक PNB में बचत खाते पर ब्याज दर घटकर 3.25 फीसदी तक रह गई है. लेकिन कुछ बैंक अभी भी बचत खाते पर 7.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं, जो कि कई बैंकों के FD रेट से भी ज्यादा है. सेविंग्स अकाउंट पर इतनी उच्च ब्याज दर देने वाले 11 बैंक इस तरह हैं-
बंधन बैंक
बंधन बैंक के बचत खाते पर 7.15 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल रहा है.
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक में बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 4 फीसदी, 1 लाख से ज्यादा 10 लाख रुपये तक के डेली बैेंलस पर 5 फीसदी, 10 लाख रुपये से ज्यादा डेली बैलेंस पर 6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
RBL बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 4.50 फीसदी, 1 लाख रुपये से ज्यादा 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 5.50 फीसदी, 10 लाख से ज्यादा 5 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 6.50 फीसदी और 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के डेली बैलेंस पर 7.50 फीसदी सालाना का ब्याज है.
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक के बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर ब्याज दर 5 फीसदी सालाना है. 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर ब्याज 6 फीसदी सालाना है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर सालाना ब्याज 4 फीसदी, 1 लाख से ज्यादा 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी और 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर ब्याज 6 फीसदी सालाना है.
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक के बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के डेली क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज 4 फीसदी, 1 लाख से ज्यादा 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 6.50 फीसदी और 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर ब्याज 7 फीसदी सालाना है.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में बचत खाते पर ब्याज दर 7.50 फीसदी सालाना है. वहीं IDFC फर्स्ट बैंक 7 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर दे रहा है.