/financial-express-hindi/media/post_banners/5y0ns11Qath33TRdahl9.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/K4sjvmJy4p15gZNNxbSO.jpg)
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना चाहते हैं और अच्छे रिटर्न वाला विकल्प तलाश रहे हैं तो महिन्द्रा फाइनेंस (Mahindra Finance) मददगार साबित हो सकती है. कंपनी म्यूचुअल फंड और बॉन्ड के साथ FD की भी पेशकश करती है. इस वक्त महिन्द्रा फाइनेंस की FD पर 8.35 फीसदी सालाना तक का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन के मामले में यह 8.55 फीसदी तक है.
महिन्द्रा फाइनेंस धनवृद्धि, समृद्धि और धन समृद्धि स्कीम के जरिए फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देती है. तीनों स्कीम क्यूमुलेटिव और नॉन-क्यूमुलेटिव दोनों प्रकार से उपलब्ध हैं. क्यूमुलेटिव स्कीम में ब्याज ​की कंपाउंडिंग सालाना आधार पर होती है और यह FD का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ही मिलता है. वहीं नॉन-क्यूमुलेटिव स्कीम में ब्याज मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना आधार या फिर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर प्रिंसिपल अमाउंट के साथ प्राप्त करने का विकल्प रहता है.
धनवृद्धि स्कीम
यह 1 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट के लिए है. इसे महिन्द्रा फाइनेंस की वेबसाइट से केवल ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है. धनवृद्धि स्कीम में जमा का न्यूनतम अमाउंट क्यूमुलेटिव स्कीम के मामले में 5000 रुपये है. नॉन-क्युमुलेटिव के मामले में 50000 रुपये है, जिसे 1000 रुपये के गुणा में बाद में बढ़ाया जा सकता है. FD की अवधि के लिए 15, 20, 27, 33 और 40 माह विकल्प मौजूद हैं. क्यूमुलेटिव फॉर्म FD में ब्याज दर 7.75 फीसदी से 8.35 फीसदी सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.85 फीसदी से 8.45 फीसदी सालाना तक है.
नॉन-क्यूमुलेटिव FD फॉर्म में ब्याज सालाना लेने पर दर 7.75 फीसदी से 8.35 फीसदी सालाना तक और मंथली ब्याज लेने पर 7.25 फीसदी से 7.85 फीसदी सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज सालाना लेने पर दर 7.85 फीसदी से 8.45 फीसदी सालाना तक और मंथली ब्याज लेने पर 7.35 फीसदी से 7.95 फीसदी सालाना तक है.
समृद्धि स्कीम
इस स्कीम में भी 1 करोड़ रुपये तक की FD कराई जा सकती है. FD की अवधि के लिए 12, 18, 24, 36, 48 और 60 माह विकल्प मौजूद हैं. क्यूमुलेटिव स्कीम के लिए न्यूनतम जमा राशि 5000 रुपये और नॉन-क्यूमुलेटिव के मामले में छमाही आधार पर ब्याज लेने पर 25000 रुपये और तिमाही आधार पर ब्याज लेने पर 50000 रुपये है. ब्याज दर क्यूमुलेटिव फॉर्म FD के लिए 7.60 फीसदी से 8.25 फीसदी सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए 7.85 फीसदी से 8.50 फीसदी सालाना तक है.
नॉन-क्यूमुलेटिव फॉर्म FD के मामले में ब्याज छमाही आधार पर लेने पर दर 7.45 फीसदी से 8.10 फीसदी सालाना तक और तिमाही आधार पर लेने पर 7.40 फीसदी से 8.05 फीसदी सालाना तक रहेगी. सीनियर सिटीजन के मामले में छमाही आधार पर ब्याज लेने पर दर 7.70 फीसदी से 8.35 फीसदी सालाना और तिमाही आधार पर ब्याज लेने पर 7.65 फीसदी से 8.30 फीसदी सालाना तक रहेगी.
SBI का न्यू ईयर गिफ्ट, 1 जनवरी से होमलोन इतना हो जाएगा सस्ता
धन समृद्धि स्कीम
इसमें भी 1 करोड़ रुपये तक की राशि ही फिक्स्ड डिपॉजिट कराई जा सकती है, वह भी केवल ऑनलाइन. FD की अवधि विकल्पों में 30 माह, 38 माह और 44 माह शामिल हैं. क्यूमुलेटिव स्कीम के लिए न्यूनतम जमा राशि 10000 रुपये और नॉन-क्यूमुलेटिव के मामले में छमाही आधार पर ब्याज लेने पर 25000 रुपये और तिमाही आधार पर लेने पर 50000 रुपये है. ब्याज दर क्यूमुलेटिव फॉर्म FD के लिए 8 फीसदी से 8.30 फीसदी सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 फीसदी से 8.55 फीसदी सालाना तक है.
नॉन-क्यूमुलेटिव फॉर्म FD के मामले में ब्याज छमाही आधार पर लेने पर दर 7.80 फीसदी से 8.15 फीसदी सालाना तक है. तिमाही आधार पर ब्याज लेने पर दर 7.75 फीसदी से 8.10 फीसदी सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए छमाही आधार पर ब्याज लेने पर दर 8.05 फीसदी से 8.40 फीसदी सालाना तक और तिमाही आधार पर ब्याज लेने पर 8 फीसदी से 8.35 सालाना तक रहेगी.
'FAAA' रेटिंग
महिन्द्रा फाइनेंस की FD को क्रिसिल से 'FAAA' रेटिंग प्राप्त है, जो उच्च स्तर की सुरक्षा की सं​केतक है. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप कंपनी के कर्मचारियों, उनके रिश्तेदार, कंपनी के रिटायर्ड कमर्चारियों और उनके रिश्तेदारों के लिए FD पर 0.35 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर की व्यवस्था है, जो इस तरह है...
Image: Mahindra Financeनोट: यह जानकारी महिन्द्रा फाइनेंस की वेबसाइट से ली गई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us