/financial-express-hindi/media/post_banners/eLCkFBWyYhUJhem6ZS6F.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ovb2yYvgDLs9HuPr8tX7.jpg)
Interest Rate on Savings Accounts: कैसा हो अगर आपको सेविंग्स अकाउंट पर FD जैसा ब्याज मिले? नामुमकिन जरूर लगता है लेकिन है नहीं. एक ओर जहां भारत के बड़े बैंक जैसे SBI, PNB, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक आदि सेविंग्स अकाउंट पर मैक्सिमम 4 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं, वहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो सेविंग्स अकाउंट पर 6-8 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. इनमें बंधन बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक जैसे ट्रेडिशनल बैंक से लेकर कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक तक शामिल हैं. आइए जानते हैं सेविंग्स अकाउंट पर अच्छा रिटर्न देने वाले 7 बैंकों के इंट्रेस्ट रेट...
IDFC फर्स्ट बैंक
इस बैंक के बचत खाते में 1 लाख या उससे कम की जमा पर 6 फीसदी और 1 लाख से लेकर 1 करोड़ या उससे कम की जमा पर 7 फीसदी तक की सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.
बंधन बैंक
बंधन बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर डेली 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 4 फीसदी, 1 लाख से 10 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 6 फीसदी, 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 6.55 फीसदी और 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
डेली क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर…
- 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी सालाना
- 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पर 7.25 फीसदी सालाना
- 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 7 फीसदी सालाना
Tax Savings: आखिरी मिनट में टैक्स बचाने के बेस्ट ऑप्शन, इन 2 बातों का भी रखें ध्यान
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
यहां 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 5 फीसदी, 1 लाख से 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 6 फीसदी, 10 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 7 फीसदी, 5 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 7.5 फीसदी और 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर सालाना 8 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 1 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 4 फीसदी सालाना
- 1 लाख से 10 लाख रुपये तक पर 6.50 फीसदी सालाना
- 10 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट पर 7 फीसदी सालाना
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4 फीसदी सालाना
- 5 लाख से 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 5.50 फीसदी सालाना
- 50 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 6.75 फीसदी सालाना
- 5 करोड़ रुपये से ज्यादा बैलेंस पर 7 फीसदी सालाना
(नोट: जानकारी बैंकों की वेबसाइट से ली गई है.)
नोट से भी फैलता है कोरोना वायरस, डिजिटल पेमेंट सिस्टम का करें इस्तेमाल