/financial-express-hindi/media/post_banners/vK4QXJphcTm9nZnGfL6l.jpg)
FD: बजट 2019 में सरकार ने बैंक या पोस्ट ऑफिस में FD (Fixed Deposit) या RD से आने वाला 40000 रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री कर दिया है. पहले यह लिमिट 10000 रुपये थी. ऐसे में अगर आप भी बैंक में तीन साल जैसे शॉर्ट टर्म के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD कराने की सोच रहे हैं तो ये लिस्ट चेक कर लें. इस वक्त बैंकों में तीन साल की FD पर 9 फीसदी सालाना तक का ब्याज मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 9.60 फीसदी सालाना तक है.
3 साल की FD पर अच्छा ब्याज देने वालों में बड़े बैंकों से लेकर स्मॉल फाइनेंस बैंक तक शामिल हैं. हमने अलग-अलग बैंकों की वेबसाइट से 3 साल की FD पर उपलब्ध इंट्रेस्ट रेट निकाले हैं और सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर करने वाले टॉप 10 बैंकों की लिस्ट बनाई है.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
ये दोनों बैंक 3 साल की FD पर सालाना 9 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. हालांकि सीनियर सिटीजन के लिए जना 9.60 फीसदी और फिनकेयर 9.50 फीसदी सालाना का ब्याज उपलब्ध करा रहा है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3 साल की FD पर 8.80 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 9.55 फीसदी है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
यहां 3 साल की FD पर ब्याज दर 8.75 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए 9.25 फीसदी सालाना है.
55 रु मंथली लगाकर हर माह 3000 रु पेंशन, मोदी सरकार की नई स्कीम
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल अवधि वाली FD पर 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए दर 9 फीसदी सालाना है.
DCB बैंक
DCB बैंक तीन साल की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. यह 8.05 फीसदी सालाना है, वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए 8.55 फीसदी सालाना है.
IDFC बैंक
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BjXWbcuplRSURde3Iz5v.jpg)
IDFC बैंक में 3 साल की FD पर ब्याज दर 8 फीसदी सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 8.50 फीसदी है.
लक्ष्मी विलास बैंक
यहां 3 साल की FD पर 7.75 फीसदी सालाना का ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 8.35 फीसदी है.
RBL बैंक
RBL बैंक में 3 साल की FD पर ब्याज दर सालाना 7.60 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए 8.10 फीसदी
बजट की सौगात! इन 3 जगहों में निवेश पर अब होगी ज्यादा टैक्स सेविंग्स
ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक
ICICI बैंक
- 1 करोड़ रुपये से कम की FD पर 7.50 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी
- नॉन-प्रीमैच्योर विदड्रॉल वाली 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की FD पर 7.60 फीसदी सालाना
इंडसइंड बैंक
- 1 करोड़ रुपये से कम की FD पर 7.50 फीसदी सालाना
- 1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम वाली विदड्रॉएबल FD पर 7.75 फीसदी सालाना
- 1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम वाली नॉन-विदड्रॉएबल FD पर 7.90 फीसदी सालाना