scorecardresearch

सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए भी मिल जाता है लोन, इन 7 बैंकों में है सबसे कम ब्याज दर

मौजूदा कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कई लोग पब्लिक वाहनों से आने-जाने के बजाय अपने वाहन को वरीयता दे रहे हैं.

मौजूदा कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कई लोग पब्लिक वाहनों से आने-जाने के बजाय अपने वाहन को वरीयता दे रहे हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Used car loan interest rates, these banks are offering cheapest used car loan, most affordable used car loan, sbi, pnb, kotak mahindra bank, canara bank, union bank of india, icici bank, bank of india

कई बैंकों में यूज्ड कार लोन की सुविधा है.

मौजूदा कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कई लोग पब्लिक वाहनों से आने-जाने के बजाय अपने वाहन को वरीयता दे रहे हैं. इसके चलते कइयों ने खुद की कार खरीद ली है या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. जो लोग नई महंगी कार नहीं खरीद सकते या जो कार चलाने के मामले में नए हैं, वे यूज्ड कार यानी सेकंड हैंड कारों की ओर रुख कर रहे हैं. सेकंड हैंड कार खरीदने में भी लोगों की मदद करने के लिए बैंक लोन उपलब्ध कराते हैं. कई बैंकों में यूज्ड कार लोन की सुविधा है. कुछ बैंकों में तो ब्याज दर कम भी है. आइए गौर करते यूज्ड कारों के लिए लोन पर सबसे कम ब्याज दर कहां ली जा रही है...

कोटक महिन्द्रा बैंक: यहां नई और यूज्ड कार दोनों के​ लिए लोन मौजूद हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस वक्त कार लोन के लिए सालाना ब्याज दर 6.50% से लेकर 20% सालाना तक है.

केनरा बैंक: 7.30 फीसदी से लेकर 9.90 फीसदी सालाना तक

Advertisment

बैंक ऑफ इंडिया: अलग अलग क्रेडिट स्कोर के आधार पर 7.35 फीसदी से लेकर 7.95 फीसदी सालाना तक

पंजाब नेशनल बैंक: फ्लोटिंग रेट विकल्प के ​तहत महिलाओं, PNB राइड व कॉरपोरेट्स के लिए 8.55 फीसदी सालाना, बाकी ग्राहकों के लिए अलग-अलग क्रेडिट स्कोर के आधार पर 8.55 फीसदी से लेकर 8.80 फीसदी सालाना तक

फिक्स्ड रेट विकल्प के तहत सभी ग्राहकों के लिए 9.30 फीसदी सालाना

SBI: अलग-अलग क्रेडिट स्कोर के आधार पर 9.50% से लेकर10.50% सालाना तक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: अलग-अलग क्रेडिट स्कोर के आधार पर 10.40 फीसदी से लेकर 10.50 फीसदी सालाना तक

ICICI बैंक: 12.00 फीसदी से लेकर 14.50 फीसदी सालाना तक

नोट: यूज्ड कार लोन लेने से पहले इसकी प्रोसेसिंग फीस और अन्य नियम व शर्तें बैंकों से जरूरत पता कर लें. जैसे लोन का अमाउंट और कितने साल पुरानी कार के लिए लोन मिलेगा आदि. ब्याज दर की जानकारी उल्लिखित बैंकों की वेबसाइट से ली गई है.

Bank Holidays December 2020: बैंक जाने के पहले देख लें लिस्ट, दिसंबर में किन-किन तारीख को रहेगी बंदी

Punjab National Bank Sbi Icici Bank Union Bank Of India Bank Of India Canara Bank Kotak Mahindra Bank