/financial-express-hindi/media/post_banners/ltgUpWAXV9GFXH9bb66C.webp)
New NFO: यूटीआई म्यूचुअल फंड के पास 7 ईटीएफ प्रोडक्ट हैं- जो लार्ज-कैप आधारित सूचकांकों पर आधारित हैं. मिडकैप सेगमेंट में यह इसकी पहली पेशकश है.(फोटो एक्सप्रेस)
UTI Nifty Midcap 150 ETF Fund: निवेशकों के लिए मिडकैप कंपनियों में निवेश करने का सुनहरा मौका है. इसके लिए यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI) ने यूटीआई निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ फंड (UTI Nifty Midcap 150 ETF Fund) की पेशकश की है. निवेशकों के लिए आज यानी 18 अगस्त से न्यू फंड ऑफर (NFO) खुल चुका है. इस NFO में 28 अगस्त 2023 तक पैसे लगा सकेंगे. यह NFO अगले महीने फिर एक बार खुलेगा. यहां पूरी डिटेल देख सकते हैं.
NFO डिटेल्स
यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने आज यानी शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज कर नया फंड ऑफर लॉन्च होने की जानकारी दी. रिलीज के मुताबिक न्यू फंड ऑफर (NFO) आज से ही यानी शुक्रवार 18 अगस्त, 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो चुका है. निवेशकों के पास 28 अगस्त तक सब्सक्राइक करने का मौका है. इसके बाद बंद हो जाएगा. यूनिट्स का आवंटन 30 अगस्त से शुरू होगा. अगले महीने 5 सितंबर से फिर एक बार NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. NFO के दौरान मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट (minimum investment amount) 5,000 रुपये होगी. इसमें कहा गया है कि स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर, निवेशक एनएसई (NSE) और किसी भी अन्य एक्सचेंज पर जहां उनका कारोबार होता है वहां डीमटेरियलाइज्ड फॉर्म में न्यूनतम एक यूनिट खरीद सकते हैं.
Also Read: Jio ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लान, अब इतने के रिचार्ज पर फ्री मिलेगा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
UTI MF के पास हैं 7 ETF
यह प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए सही है जो लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिशिएशन चाहते हैं और निफ्टी मिडकैप 150 TRI में निवेश करना चाहते हैं. फिलहाल, यूटीआई म्यूचुअल फंड के पास 7 ईटीएफ प्रोडक्ट हैं- जो लार्ज-कैप आधारित सूचकांकों पर आधारित हैं. मिडकैप सेगमेंट में यह इसकी पहली पेशकश है.
कंपनी का क्या है कहना?
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के आर्बिट्राज और क्वांट स्ट्रेटेजी के हेड श्रवण कुमार गोयल ने कहा कि यूटीआई निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ निवेशकों को मिडकैप 150 इंडेक्स के जरिए भारत के मिडकैप कंपनियों के स्पेस में प्रवेश करने में सक्षम बनाता है और आकर्षक रिटर्न की संभावना भी देता है.