/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/XyzaXHrDpk9hX0ZmTYIK.jpg)
High Return: देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम UTI मास्टरशेयर फंड ने लगातार हाई रिटर्न दिया. (pixabay)
Oldest Mutual Fund Scheme: बाजार के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट का कहना है कि बाजार से पैसा कमाना है तो इसमें लंबे समय तक टिकना होगा. बाजार में लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखने पर आपकी दौलत में कई गुना इजाफा हो सकता है. लंबी अवधि के निवेश में कंपाउंडिंग की ताकत का भी फायदा जुड़ जाता है. देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम UTI मास्टरशेयर फंड ने भी इस बात को साबित किया है. 37 साल ओल्ड यह स्कीम निवेशकों के लिए वाकई में गोल्ड साबित हुई है. UTI मास्टर शेयर फंड अक्टूबर 1986 में लॉन्च की गई थी. इस स्कीम को 37 साल होने जा रहे हैं. इस दौरान इसका रिटर्न 17 फीसदी सीएजीआर रहा है. यह इक्विटी लार्जकैप स्कीम है.
UTI मास्टरशेयर फंड की डिटेल
कैटेगरी: इक्विटी लार्जकैप
लॉन्च डेट: 18 अक्टूबर, 1986
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 17.09% सालाना
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये मंथली
एक्सपेंस रेश्यो: 1.73% (31 मई, 2023 तक)
कुल एसेट्स: 10,900 करोड़ (31 मई, 2023 तक)
37 साल में कंपाउंडिंग का कितना फायदा
UTI मास्टरशेयर फंड को लॉन्च हुए करीब 37 साल हो गए हैं. लॉन्च के बाद से ही इस फंड का रिटर्न 17 फीसदी सालाना (CAGR) रहा है. अगर इस लिहाज से कंपाउंडिंग रिटर्न निकालें तो उस समय किसी ने अगर 1 लाख रुपये इसमें एकमुश्त निवेश किया होगा तो उसका फंड बढ़कर करीब 3.3 करोड़ हो गया. यानी उसे 3.2 करोड़ तो सिर्फ रिटर्न मिल गया. वहीं अगर किसी ने सिर्फ 10 हजार रुपये लगाए होंगे तो वह बढ़कर 33.33 लाख हो गया. 1000 रुपये का निवेश भी करीब 3.3 लाख हो गया. तो सही मायने में यह ओल्ड फंड निवेशकों के लिए गोल्ड साबित हुआ है.
हालिया प्रदर्शन भी जबरदस्त
UTI मास्टरशेयर फंडऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. फंड ने 1 साल में 17.61 फीसदी रिटर्न दिया है. 3 साल में फंड का रिटर्न 21.61 फीसदी सालाना है तो 5 साल में 12.20 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है. 7 साल में रिटर्न 12.57 फीसदी सालाना तो 10 साल में 13.77 फीसदी सालाना रहा है.
कैसा है फंड का पोर्टफोलियो
UTI मास्टरशेयर फंड के पोर्टफोलियो की बात करें तो इसका फोकस फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और ण्नर्जी सेक्टर पर सबसे ज्यादा है. इसके पोर्टफोलियो में शामिल टॉप शेयरों में ICICI Bank, HDFC, Infosys, Bharti Airtel, Axis Bank, Reliance, TCS, Maruti Suzuki, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank शामिल हैं.
सबसे अच्छा और बुरा समय
UTI मास्टरशेयर फंड के लिए सबसे अच्छा साल 9 मार्च 2009 से 11 मार्च 2010 का रहा है. इस दौरान फंड ने 90 फीसदी रिटर्न 1 साल में दे दिया. वहीं सबसे खराब समय 4 दिसंबर 2007 से 3 दिसंबर 20008 रहा है, जब फंड ने -52 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया.