scorecardresearch

Wedding Insurance : शादी में भारी भरकम खर्च का है प्‍लान? समझ लें वेडिंग इंश्‍योरेंस का महत्‍व, आपके खास दिन को मिलेगी सुरक्षा

What is wedding insurance : शादी का दिन किसी के लिए भी बेहद खास होता है. भारत की बात करें तो यहां बहुत से लोग हैं, जो शादी विवाह के मौके पर ज्यादा से ज्यादा खर्च कर उस इवेंट को यादगार बनाना चाहते हैं.

What is wedding insurance : शादी का दिन किसी के लिए भी बेहद खास होता है. भारत की बात करें तो यहां बहुत से लोग हैं, जो शादी विवाह के मौके पर ज्यादा से ज्यादा खर्च कर उस इवेंट को यादगार बनाना चाहते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Insurance, Wedding Insurance, Insurance for destination wedding, Insurance for local wedding, insurance cover

Insurance : आज के दौर में अपने खास दिन को सुरक्षित करने के लिए वेडिंग इंश्‍योरेंस यानी शादी के लिए बीमा का चलन बढ़ रहा है. (Reuters)

Wedding Insurance Guide : शादी का दिन किसी के लिए भी बेहद खास होता है. भारत की बात करें तो यहां बहुत से लोग हैं, जो शादी विवाह के मौके पर ज्यादा से ज्यादा खर्च कर उस इवेंट को यादगार बनाना चाहते हैं. कुछ शादियों का बजट तो करोड़ में भी पहुंच जाता है. लेकिन ऐसा भी देखने को मिला है कि कुछ मौकों पर अनचाही घटनाओं के चलते शादी में बाधा पड़ती है या पूरे इवेंट को ही कैंसल या आगे के लिए टालना पड़ जाता है. वह भी ऐसे समय पर जब शादी की तैयारी में बड़ी रकम खर्च हो चुकी होती है.

इस जब आपका बजट बहुत ज्‍यादा हो तो शादी की तैयारी के दौरान ऐसी अनचाही घटनाओं को भही ध्‍यान में रखना जरूरी है.  आज के दौर में अपने खास दिन को सुरक्षित करने के लिए वेडिंग इंश्‍योरेंस यानी शादी के लिए बीमा का चलन बढ़ रहा है. जानते हैं कि वेडिंग इंश्योरेंस कैसे आपको सुरक्षा दे सकता है. 

Advertisment

लोकल या डेस्टिनेशन वेडिंग, समान बेसिक कवर

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के चीफ- यूडब्ल्यू एंड क्‍लेम्‍स फॉर प्रॉपर्टी एंड कैजुअल्‍टी, गौरव अरोड़ा का कहना है कि वेडिंग इंश्योरेंस पॉलिसी, शादी के कैंसिलेशन या स्थगित होने या शादी में किसी तरह की बाधा पड़ने से वित्तीय नुकसान के खिलाफ बीमाधारक को सुरक्षा प्रदान करती है. सभी शादियां, चाहे स्थानीय हों या डेस्टिनेशन, एक समान बेसिक कवर प्रदान करती हैं, हालांकि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पॉलिसीज को शादियों से जुड़ी अन्य प्रमुख चिंताओं, जैसे फ्लाइट में देरी या फ्लाइट कैंसल होने सहित यात्रा में रुकावट या प्रतिकूल मौसम के जोखिम से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार ऑप्टिमाइज किया जा सकता है.

डेस्टिनेशन वेडिंग में इन बातों का रखें ध्‍यान 

विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए, इवेंट कैंसिलेशन पॉलिसी पॉपुलर है, जो किसी भी अनचाही घटना (यात्रा में रुकावट, प्राकृतिक आपदाएं, प्रतिकूल मौसम) के कारण कार्यक्रम में किसी भी तरह की रुकावट या बाधा पड़ने की स्थिति में होने वाले खर्च को कवर करती है. किसी दुर्घटना के चलते होने वाले नुकसान, चोरी से बचाव के लिए पॉलिसी को कस्टमाइज करने की सुविधा है. थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस के लिए कवर जोड़ने से वेन्यू पर होने वाले नुकसान या गेस्‍ट को किसी भी तरह की चोट लगने से होने वाली किसी भी लीगल लायबिलिटी से सुरक्षा मिलती है.

लोकल / डेस्टिनेशन वेडिंग का इंश्योरेंस करने के लिए जरूरी जानकारी अधिकतर एक जैसी ही होगी. हालांकि, डेस्टिनेशन वेडिंग सुनिश्चित करते समय, लोकल वेडिंग की तुलना में अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता हो सकती है, जैसे यात्रा का कार्यक्रम, वेडिंग लोकेशन की डिटेल, यात्रा करने वाले उपस्थित लोगों की संख्या।

अगर हेरिटेज लोकेशन पर शादी हो

गौरव अरोड़ा का कहना है कि हेरिटेज लोकेशन पर आयोजित होने वाले फंक्‍शन के दौरान वेन्यू को हुए नुकसान से होने वाली किसी भी कानूनी लागत को कवर करने के लिए कोई थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी खरीद सकता है. सभी वेडिंग इंश्‍योरेंस पॉलिसी, कैंसिलेशन या आगे टलने की स्थिति में  किसी भी ऐसे खर्च को कवर करती हैं, जो रिकवर नहीं हो सकता है. इस तरह से किसी वेंडर को किया गया कोई भी एडवांस पेमेंट भी सुरक्षित रहता है.

ज्‍वैलरी कवरेज 

दुल्हन या दूल्हा और उनकी करीबी फैमिली मेंबर्स द्वारा पहनी गई ज्‍वैलरी को वेडिंग इंश्‍योरेंस पॉलिसी के तहत प्रोटेक्‍ट किया जा सकता है. अलग अलग लोकेशन पर ज्‍वैलरी के लिए कवरेज और एक‍ लोकेशन से दूसरे लोकेशन के बीच ज्‍वैलरी ले जाने के दौरान कवरेज, पॉलिसी के तहत कवर किया जा सकता है. खुद की ज्‍वैलरी और रिश्तेदारों से उधार ली गई ज्‍वैलरी, दोनों मामले में वजन और प्योरिटी के लिए प्रूफ होना बेहतर होता है ताकि किसी भी क्‍लेम में आसानी हो. 

मौसम संबंधी रिस्‍क के लिए 

वेडिंग इंश्योरेंस पॉलिसी को मौसम संबंधी रिस्‍क के लिए कस्‍टमाइज किया जा सकता है. क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में, डॉक्‍यूमेंट्स की आवश्यकताएं न्यूनतम होती और क्‍लेम की प्रकृति के अनुसार होती हैं. मौसम संबंधी क्लेम के लिए, नुकसान का कारण ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट या मौसम प्रभाव वाली तस्वीरों या लोकेशन के वीडियो से साफ हो जाता है. 

Wedding Insurance